भारतीय स्टेट बैंक की पहली महिला अध्यक्ष कौन है (Bhartiya State Bank Ki Pahli Mahila Adhyaksh Kaun Hai) इसके बारें में बात किया जाए तो भारतीय स्टेट बैंक की पहली महिला अध्यक्ष अरूंधति भट्टाचार्य है, जिन्होंने इस पद का कार्यभार 01 अक्टूबर 2013 से लेकर 06 अक्टूबर 2017 तक संभाला था । अरूंधति भट्टाचार्य भारतीय स्टेट बैंक के 24वें नंबर के अध्यक्ष थी । अरूंधति भट्टाचार्य भारतीय स्टेट बैंक की अध्यक्ष बनने से पूर्व भारतीय स्टेट बैंक में ही प्रबंध निदेशक और मुख्य वित्तीय अधिकारी (सीएफओ) के पद पर तैनात थीं । भट्टाचार्य का जन्म कोलकाता शहर में एक बंगाली परिवार में हुआ था, और इनका बचपन बोकारो स्टील सिटी में बीता था, जहां इनके पिता 'प्रोद्युत कुमार मुखर्जी' बोकारो स्टील प्लांट में काम करते थे, और इनकी मां 'कल्याणी मुखर्जी' बोकारो में होम्योपैथी सलाहकार थीं । और ये अपनी शुरूआती स्कूली शिक्षा सेंट जेवियर्स स्कूल, बोकारो से पूरी की थी ।
भारतीय स्टेट बैंक की पहली महिला अध्यक्ष कौन है? |
1. भारतीय स्टेट बैंक का हेड ऑफिस कहां स्थित है?
भारतीय स्टेट बैंक का हेड ऑफिस भारत के मुबंई शहर में स्थित है ।
2. देश में भारतीय स्टेट बैंक की कितनी शाखाए है?
देश में भारतीय स्टेट बैंक की लगभग 22,000 से अधिक शाखाए और 62617 से अधिक एटीएम है ।
3. भारतीय स्टेट बैंक की कुल संपत्ति कितनी है?
2022 के मुताबिक भारतीय स्टेट बैंक की कुल संपत्ति लगभग 51.78 लाख करोड़ से अधिक है ।
4. भारतीय स्टेट बैंक के संस्थापक कौन है?
भारतीय स्टेट बैंक के संस्थापक भारतीय सरकार है, जिनके द्वारा देश में 01 जुलाई 1955 को भारतीय स्टेट बैंक की स्थापना की गई थी ।
5. भारतीय स्टेट बैंक के ओनर कौन है?
भारतीय स्टेट बैंक का ओनर भारत सरकार है, जिनके नियंत्रण में 01 जुलाई 1955 से यह बैंक है ।
ये भी जानिए:-
भारतीय स्टेट बैंक के कार्य क्या है?
भारतीय स्टेट बैंक अध्यक्षों की सूची
भारतीय स्टेट बैंक का मालिक कौन है?
भारतीय स्टेट बैंक के संस्थापक कौन है?
भारतीय स्टेट बैंक का पुराना नाम क्या है?
स्टेट बैंक और रिज़र्व बैंक में क्या अंतर है?
भारतीय स्टेट बैंक के प्रथम अध्यक्ष कौन थे?
Post a Comment