भारतीय स्टेट बैंक के प्रथम अध्यक्ष कौन थे (Bhartiya State Bank Ke Pratham Adhyaksh Kaun The) यह प्रश्न अक्सर प्रतियोगीता परिक्षाओं में पुछें जाते है । जी हाँ दोस्तों शायद आप जानते होंगे, भारतीय स्टेट बैंक भारत का प्रसिद्ध और सबसे बड़ा अनुसूचित वाणिज्यिक बैंक है । भारत में इस बैंक की शुरुआत सन 1955 में की गई थी, और इस बैंक के प्रथम अध्यक्ष 'जॉन मथाई' बने थे, जिन्होंने भारतीय स्टेट बैंक के अध्यक्ष पद का कार्यभार 01 जुलाई 1955 को संभाला था, और 30 सितंबर 1956 तक अपनी सेवा प्रदान किये थे, और अभी वर्तमान में 'दिनेश कुमार खारा' भारतीय स्टेट बैंक के अध्यक्ष पद पर कार्यरत है, तथा रोचक बात ये भी है  की पहली दफा 01 अक्टूबर 2013 में भारतीय स्टेट बैंक की पहली महिला अध्यक्ष 'अरुंधति भट्टाचार्य' बनी थी, जिन्होंने 06 अक्टूबर 2017 तक कार्यभार संभाला था ।



भारतीय स्टेट बैंक के प्रथम अध्यक्ष कौन थे?
भारतीय स्टेट बैंक के प्रथम अध्यक्ष कौन थे?




1. भारतीय स्टेट बैंक की स्थापना कब हुई थी?


भारतीय स्टेट बैंक की स्थापना 01 जुलाई 1955 में हुई ।



2. भारतीय स्टेट बैंक का मुख्यालय कहां स्थित है?


भारतीय स्टेट बैंक का मुख्यालय मुबंई, महाराष्ट्र में है ।



3. हमारे देश भारत में भारतीय स्टेट बैंक की कुल कितनी शाखाए है?


हमारें देश भारत में इस बैंक की लगभग 22,000 से अधिक शाखाए और 62617 से अधिक एटीएम है ।



4. भारतीय स्टेट बैंक की कुल संपत्ति कितनी है?


2022 के मुताबिक भारतीय स्टेट बैंक की कुल संपत्ति लगभग 51.78 लाख करोड़ से अधिक है ।



5. भारतीय स्टेट बैंक के ओनर कौन है?


भारतीय स्टेट बैंक का ओनरशिप भारत सरकार के पास है, 01 जुलाई 1955 से यह बैंक भारत सरकार की देखरेख में  है । 




ये भी जानिए:-


भारतीय स्टेट बैंक अध्यक्षों की सूची

भारतीय स्टेट बैंक के कार्य क्या है?

भारतीय स्टेट बैंक का मालिक कौन है?

भारतीय स्टेट बैंक सरकारी है या प्राइवेट?

भारतीय स्टेट बैंक का पुराना नाम क्या है?

स्टेट बैंक और रिज़र्व बैंक में क्या अंतर है?

भारतीय स्टेट बैंक समूह में कितने बैंक है?

भारतीय स्टेट बैंक का राष्ट्रीयकरण कब हुआ?

Post a Comment