भारतीय स्टेट बैंक के संस्थापक कौन है (Bhartiya State Bank Ke Sansthapak Kaun Hai) इसका संपष्ट उत्तर है, भारतीय स्टेट बैंक यानि एसबीआई के संस्थापक भारतीय सरकार है, परंतु इस बैंक की इतिहास देखा जाए तो संस्थापक कोई और ही है, यानि संपष्ट रूप में बात किया जाए तो भारतीय स्टेट बैंक की शुरुआत भारत सरकार द्वारा 01 जुलाई 1955 में इंपीरियल बैंक का नाम बदलने के उपरांत किया गया था, लेकिन इससे भी पुर्व इंपीरियल बैंक का कुछ और ही नाम था । अगर इंपीरियल बैंक की गहराई में जाया जाए तो इस इंपीरियल बैंक का संस्थापक ब्रिटिश थे, जिनके द्वारा 27 जनवरी 1921 को बैंक ऑफ कलकत्ता, बैंक ऑफ मद्रास, बैंक ऑफ बंबई को मिलाकर बनाया था, और ये तीनो बैंकों का संस्थापक भी ब्रिटिश ही थे ।



भारतीय स्टेट बैंक के संस्थापक कौन है?
भारतीय स्टेट बैंक के संस्थापक कौन है?




1. एसबीआई बैंक के संस्थापक कौन है?


एसबीआई के संस्थापक भारत सरकार है, जिनके द्वारा देश में स्वतंत्रा प्राप्ति के बाद 01 जुलाई 1955 में भारतीय स्टेट बैंक की स्थापना की गई थी ।



2. भारतीय स्टेट बैंक का मुख्यालय कहां स्थित है?


भारतीय स्टेट बैंक का मुख्यालय देश के वित्तीय राजधानी मुबंई, भारत में स्थित है ।



3. भारतीय स्टेट बैंक के अध्यक्ष कौन है?


भारतीय स्टेट बैंक के अध्यक्ष दिनेश कुमार खारा है, ये 07 अक्टूबर 2020 से इस पद पर विराजमान है ।



4. देश में एसबीआई की कुल कितनी शाखाए है?


हमारें देश भारत में इस बैंक की लगभग 22,000 से अधिक शाखाए और 62617 से अधिक एटीएम है ।



5. एसबीआई की कुल संपत्ति कितनी है?


2022 के मुताबिक एसबीआई की कुल संपत्ति लगभग 51.78 लाख करोड़ से अधिक है ।




ये भी जानिए:-


भारतीय स्टेट बैंक के कार्य क्या है?

भारतीय स्टेट का पुराना नाम क्या है?

भारतीय स्टेट बैंक के अध्यक्ष कौन है?

भारतीय स्टेट बैंक का मालिक कौन है?

स्टेट बैंक का राष्ट्रीयकरण कब हुआ था?

भारतीय स्टेट बैंक सरकारी है या प्राइवेट?

स्टेट बैंक और रिज़र्व बैंक में क्या अंतर है?

भारतीय स्टेट बैंक के प्रथम अध्यक्ष कौन है?

भारतीय स्टेट बैंक समूह में कितने बैंक है?

Post a Comment