विश्व बैंक के प्रथम अध्यक्ष कौन थे?

विश्व बैंक के प्रथम अध्यक्ष कौन थे (Vishwa Bank Ke Pratham Adhyaksh Kaun The) जानने आये हैं तो आपका स्वागत है । दोस्तों विश्व बैंक एक अंतरराष्ट्रीय वित्तीय संस्था है, जिसकी स्थापना जुलाई 1944 में हुई, और परिचालन का कार्य 1946 में शुरू किया गया था । शुरूआत से लेकर अभी तक विश्व बैंक के अध्यक्ष केवल अमेरिकी नागरिक ही बनते आये हैं । विश्व बैंक के सबसे पहला अध्यक्ष यूजीन मेयर थे, जिन्होंने इस पद का कार्यभार 1946 में संभाला था ।



विश्व बैंक के प्रथम अध्यक्ष कौन थे?
विश्व बैंक के प्रथम अध्यक्ष कौन थे?




विश्व बैंक समूह के अध्यक्षों की सूची (List Of Presidents Of World Bank 1946 - 2023)


1. यूजीन मेयर - 1946–1946


2. जौन जे. मैक्लाय - 1947–1949


3. यूजीन आर. ब्लैक - 1949–1963


4. जॉर्ज वुड्स - 1963–1968


5. रॉबर्ट मैक्नामारा - 1968–1981


6. एल्डन डब्ल्यू क्लाउसेन - 1981–1986


7. बार्बर कॉनेबल - 1986–1991


8. लेविस टी. प्रेस्टन - 1991–1995


9. सर जेम्स वोल्फेंसन - 1995–2005


10. पॉल वोल्फोविट्ज - 2005–2007


11. रॉबर्ट जोएलिक - 2007–2012


12. जिम योंग किम - 2012-2019


13. डेविड मालपास - 2019 से अबतक



(नोट:- 14वें अध्यक्ष के नाम की घोषणा 2023 में होने वाले है, जिसमें अजय बंगा का नाम आगे है)




ये भी जानिए:-


नाबार्ड के प्रथम अध्यक्ष कौन थे?

एलआईसी के संस्थापक कौन है?

नाबार्ड बैंक की स्थापना कब हुई थी?

एलआईसी के प्रथम अध्यक्ष कौन थे?

भारत का प्रथम स्वदेशी बैंक कौन सा है?

भारतीय स्टेट बैंक के प्रथम अध्यक्ष कौन थे?

स्टेट बैंक की पहली महीला अध्यक्ष कौन थी?

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post