विश्व बैंक के प्रथम अध्यक्ष कौन थे (Vishwa Bank Ke Pratham Adhyaksh Kaun The) जानने आये हैं तो आपका स्वागत है । दोस्तों विश्व बैंक एक अंतरराष्ट्रीय वित्तीय संस्था है, जिसकी स्थापना जुलाई 1944 में हुई, और परिचालन का कार्य 1946 में शुरू किया गया था । शुरूआत से लेकर अभी तक विश्व बैंक के अध्यक्ष केवल अमेरिकी नागरिक ही बनते आये हैं । विश्व बैंक के सबसे पहला अध्यक्ष यूजीन मेयर थे, जिन्होंने इस पद का कार्यभार 1946 में संभाला था ।
विश्व बैंक के प्रथम अध्यक्ष कौन थे? |
विश्व बैंक समूह के अध्यक्षों की सूची (List Of Presidents Of World Bank 1946 - 2023)
1. यूजीन मेयर - 1946–1946
2. जौन जे. मैक्लाय - 1947–1949
3. यूजीन आर. ब्लैक - 1949–1963
4. जॉर्ज वुड्स - 1963–1968
5. रॉबर्ट मैक्नामारा - 1968–1981
6. एल्डन डब्ल्यू क्लाउसेन - 1981–1986
7. बार्बर कॉनेबल - 1986–1991
8. लेविस टी. प्रेस्टन - 1991–1995
9. सर जेम्स वोल्फेंसन - 1995–2005
10. पॉल वोल्फोविट्ज - 2005–2007
11. रॉबर्ट जोएलिक - 2007–2012
12. जिम योंग किम - 2012-2019
13. डेविड मालपास - 2019 से अबतक
(नोट:- 14वें अध्यक्ष के नाम की घोषणा 2023 में होने वाले है, जिसमें अजय बंगा का नाम आगे है)
ये भी जानिए:-
नाबार्ड के प्रथम अध्यक्ष कौन थे?
नाबार्ड बैंक की स्थापना कब हुई थी?
एलआईसी के प्रथम अध्यक्ष कौन थे?
भारत का प्रथम स्वदेशी बैंक कौन सा है?
Post a Comment