विश्व बैंक की स्थापना कब हुई थी (Vishwa Bank Ki Sthapna Kab Hui) जानने आये हैं तो आपका स्वागत है । दोस्तों विश्व बैंक की स्थापना द्वितीय विश्व युद्ध के बाद जुलाई 1944 में की गई थी, ताकी यूरोप और जापान के पुनर्निर्माण में सहायता किया जा सके । विश्व बैंक का आधिकारिक नाम पुनर्निर्माण और विकास के लिए अंतर्राष्ट्रीय बैंक (आईबीआरडी) था, जिसका परिचालन 1946 शुरू हुआ, और इसके 38 सदस्य थे, एवं अभी अधिकांश देश सदस्य है, जिसमें भारत भी शामिल है । विश्व बैंक एक अंतरराष्ट्रीय संगठन है, जिसके द्वारा विकासशील देशों को आर्थिक विकास हेतु वित्त पोषण, सलाह और अनुसंधान प्रदान करने के लिए समर्पित है ।




विश्व बैंक की स्थापना कब हुई (Vishwa Bank Ki Sthapna Kab Hui)
विश्व बैंक की स्थापना कब हुई (Vishwa Bank Ki Sthapna Kab Hui)





1. विश्व बैंक की स्थापना कब हुई थी?


विश्व बैंक की स्थापना सन 1944 में हुई थी ।



2. विश्व बैंक का मुख्यालय कहां स्थित है?


विश्व बैंक का मुख्यालय अमेरिका की राजधानी वाशिंग्टन डी.सी में स्थित है ।



3. विश्व बैंक का पुरा नाम क्या है?


विश्व बैंक का पूरा नाम अंतर्राष्ट्रीय पुनर्निर्माण और विकास बैंक है, जो की IBRD के नाम से भी जाना जाता है ।



4. विश्व बैंक के संस्थापक कौन थे?


विश्व बैंक के संस्थापक जॉन मेनार्ड कीन्स और हैरी डेक्सटर व्हाइट थे ।



5. विश्व बैंक के प्रथम अध्यक्ष कौन थे?


विश्व बैंक के प्रथम अध्यक्ष यूजीन मेयर थे ।




ये भी जानिए:-


उत्कर्ष बैंक की स्थापना कब हुई?

विश्व का सबसे पहला बैंक कौन सा है?

दूनिया का सबसे अमीर बैंक कौन सा है?

भारतीय स्टेट बैंक के संस्थापक कौन है?

भारत का प्रथम स्वदेशी बैंक कौन सा है?

उत्तराखंड ग्रामीण बैंक की स्थापना कब हुई?

Post a Comment