विश्व बैंक समूह के अध्यक्षों की सूची List of Presidents of the World Bank Group 1946 - 2024 के बारें में जानने आये हैं तो आपको अच्छी तरह पता होगा, विश्व बैंक संयुक्त राष्ट्र की एक विशिष्ट संस्था है । विश्व बैंक समूह के अध्यक्ष ही विश्व बैंक समूह का प्रमुख होता है । समूह का अध्यक्ष, निदेशक मंडल की बैठकों की अध्यक्षता और विश्व बैंक समूह के पूरे प्रबंधन के लिए जिम्मेदार होता है । विश्व बैंक समूह के सबसे पहला अध्यक्ष, यूजीन मेयर बने थे, जो की संयुक्त राज्य अमेरिका के नागरिक थे । इन्होंने विश्व बैंक का कमान 1946 में संभाला था । और अभी तक विश्व बैंक समूह के कई और लोग भी अध्यक्ष बन चुके है, जिनका नाम हमलोग इस लेख में जानेंगे ।
विश्व बैंक समूह के अध्यक्षों की सूची 2024 |
विश्व बैंक के अध्यक्षों की सूची List Of Presidents Of World Bank 1946 - 2024
1. यूजीन मेयर (1946–1946)
2. जौन जे. मैक्लाय (1947–1949)
3. यूजीन आर. ब्लैक (1949–1963)
4. जॉर्ज वुड्स (1963–1968)
5. रॉबर्ट मैक्नामारा (1968–1981)
6. एल्डन डब्ल्यू क्लाउसेन (1981–1986)
7. बार्बर कॉनेबल (1986–1991)
8. लेविस टी. प्रेस्टन (1991–1995)
9. सर जेम्स वोल्फेंसन (1995–2005)
10. पॉल वोल्फोविट्ज (2005–2007)
11. रॉबर्ट जोएलिक (2007–2012)
12. जिम योंग किम (2012-2019)
13. डेविड मालपास (2019 से अबतक)
Read This Also
List Of State Bank Of India Chairman
List Of Reserve Bank Of India Governor
List Of Small Finance Banks In India
List Of Financial Institutions Of India
List Of Non-Scheduled Banks In India
List Of Regional Rural Banks In India
List Of Private Sector Banks In India
Post a Comment