विश्व बैंक के कार्य और उद्देश्य क्या है (Vishwa Bank Ke Karya Aur Uddeshya Kya Hai) जानने आये हैं तो आपका स्वागत है । दोस्तों जैसा की आपको पता होगा, विश्व बैंक की स्थापना जुलाई 1944 में किया गया था, ताकी उस समय द्वितीय विश्वयुद्ध और विश्वव्यापी संकट से जूझ रहे देशों की आर्थिक सहायता प्रदान करना था । विश्व बैंक संयुक्त राष्ट्र से जुड़ी एक महत्वपूर्ण वित्तीय संस्था है, जो की कई संस्थाओ का समूह है, जिसे विश्व बैंक समूह (World Bank Group) भी कहा जाता है । आईंये इस लेख में विस्तारपूर्वक जानते है विश्व बैंक के कार्य और उद्देश्य क्या है ।
विश्व बैंक के कार्य और उद्देश्य क्या है? |
विश्व बैंक से संबद्ध संगठन
विश्व बैंक समूह में निम्नलिखित पाँच अंतर्राष्ट्रीय संगठन शामिल हैं, जिसके द्वारा विकासशील देशों को वित्तीय सहायता प्रदान किया जाता है ।
1. अंतर्राष्ट्रीय पुनर्निर्माण विकास बैंक (आईबीआरडी)
2. अंतर्राष्ट्रीय विकास संघ (आईडीए)
3. अंतर्राष्ट्रीय वित्त निगम (आईएफसी)
4. बहुपक्षीय निवेश गारंटी एजेंसी (एमआईजीए)
5. निवेश विवादों के निपटान के लिए अंतर्राष्ट्रीय केंद्र (आईसीएसआईडी)
(नोट:- आईबीआरडी और आईडीए को सामूहिक रूप से कभी-कभी विश्व बैंक ही कहा जाता है । आईबीआरडी के लगभग 189 सदस्य देश हैं और आईडीए के 173 सदस्य देश हैं ।
विश्व बैंक के कार्य क्या है (Functions Of World Bank In Hindi)
विश्व बैंक युद्ध से तबाह देशों को पुनर्निर्माण हेतु ऋण प्रदान उपलब्ध कराता है ।
विश्व बैंक विभिन्न सरकारों को सिंचाई, कृषि, जलापूर्ति, स्वास्थ्य और शिक्षा के लिए भी ऋण देता है ।
विश्व बैंक द्वारा सदस्य देशों को विभिन्न प्रकार के परियोजनाओं पर वित्तीय और तकनीकी सलाह भी दिया जाता है ।
ऋण की गारंटी देकर अन्य संगठनों में विदेशी निवेश को प्रोत्साहित करने का कार्य भी विश्व बैंक करता है ।
विश्व बैंक के वित्तीय संसाधन गरीब देशों को आर्थिक विकास को बढ़ावा देना है, जिससे की गरीबी कम हो और बेहतर जीवन हो सके ।
विश्व बैंक इस तरह का कार्य करके विकासशील देशों में उद्योगों के विकास को बढ़ावा दे रही है ।
विश्व बैंक के उद्देश्य क्या है (Purpose Of The World Bank In Hindi)
आर्थिक पुनर्निर्माण और विकास हेतु अपने सदस्य देशों को दीर्घकालिक पूंजी प्रदान करना विश्व बैंक के मुख्य उद्देश्यों में से एक है ।
विश्व बैंक के दूसरा सबसे बड़ा उद्देश्य विकास परियोजनाओं के कार्यान्वयन को सुनिश्चित करना ताकि युद्धकाल से शांतिपूर्ण अर्थव्यवस्था में सुचारु परिवर्तन लाया जा सके ।
BOP संतुलन और अंतर्राष्ट्रीय व्यापार के संतुलित विकास को सुनिश्चित करने हेतु दीर्घकालिक पूंजी निवेश को प्रेरित करना ।
विश्व बैंक कम ब्याज दरों और ब्याज मुक्त क्रेडिट के साथ ऋण उपलब्ध कराना चाहता है ।
अविकसित सदस्य देशों में नौकरियों और व्यापार के अवसरों में वृद्धि करना भी इसके अन्य उद्देश्य में से एक है।
ये भी जानिए:-
विश्व बैंक का पुरा नाम क्या है?
विश्व बैंक की स्थापना कब हुई थी?
विश्व बैंक के प्रथम अध्यक्ष कौन थे?
विश्व बैंक समूह के अध्यक्षों की सूची
विश्व का सबसे पहला बैंक कौन सा है?
Post a Comment