आधार कार्ड से कितना पैसा निकाल सकते हैं (Aadhar Card Se Kitna Paisa Nikal Sakte Hai) के बारें में बात किया जाए तो हमारें देश के सर्वोच्च बैंक भारतीय रिज़र्व बैंक ने आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम (AePS) के माध्यम से किये जाने वाला लेन-देन पर किसी प्रकार का कोई लिमिट तय नहीं किया है । परंतू, अधिकांश बैंकों ने भुगतान सिस्टम के दुरुपयोग को रोकने के लिए आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम (AePS) के माध्यम से होने वाला लेन-देन पर रोक लगाते हुए प्रतिदिन कुल लेन-देन की अधिकतम लिमिट 50,000 रु. तय की है । यानि कोई भी व्यक्ति आधार कार्ड से एक दिन में अधिकतम 50000 रूपए तक निकाल सकते हैं ।



आधार कार्ड से कितना पैसे निकाल सकते हैं?
आधार कार्ड से कितना पैसे निकाल सकते हैं?




1. आधार कार्ड से एक दिन में कितनी बार पैसे निकाल सकते हैं?


आधार कार्ड से एक दिन में अधिकतम पांच बार पैसे निकाल सकते हैं ।



2. आधार कार्ड से एक बार में कितनी पैसे निकाल सकते हैं?


आधार कार्ड से एक बार में 10000 रूपए निकाल सकते हैं ।



2. आधार कार्ड से एक दिन में कितना पैसे निकाल सकते हैं?


आधार कार्ड से एक दिन में 50000 रूपए तक निकाल सकते हैं ।




ये भी जानिए:-


एक बैंक में कितना खाता खोल सकते हैं?

पंजाब नेशनल बैंक में खाता कितने से खुलता है?

भारतीय स्टेट बैंक में खाता कितने से खुलता है?

एक मोबाइल नंबर कितने खाता से लिंक कर सकते हैं?

एसबीआई सेविंग अकाउंट में कितना पैसा रख सकते हैं?

पीएनबी सेविंग अकाउंट में कितना पैसा रख सकते हैं?

जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट में कितना पैसा रख सकते हैं?

बीओआई सेविंग अकाउंट में कितना पैसा रख सकते हैं?

Post a Comment