उत्कर्ष बैंक का मालिक कौन है (Utkarsh Bank Ka Malik Kaun Hai)

उत्कर्ष बैंक का मालिक कौन है (Utkarsh Bank Ka Malik Kaun Hui) इसका सीधा और संपष्ट उत्तर है, उत्कर्ष बैंक का मालिक मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ गोविंद सिंह है, जिनके द्वारा उत्कर्ष बैंक की शुरुआत वर्ष 2009 में छोटे स्तर पर देश के वाराणासी, उत्तर प्रदेश से की गई थी । उत्कर्ष बैंक भारत का एक प्राइवेट लिमिटेड बैंक है, जिसकी अधिकतम शाखाए देश के उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार, झारखंड, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, छत्तीसगढ़ समेत अन्य राज्यों में खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में देखने को मिल जाती है । अंतत: उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक से संबंधित अधिक जानकारी के लिए संपूर्ण आर्टिकल को जरूर पढ़े ।



उत्कर्ष बैंक का मालिक कौन है (Utkarsh Bank Ka Malik Kaun Hai)
उत्कर्ष बैंक का मालिक कौन है (Utkarsh Bank Ka Malik Kaun Hai)




1. उत्कर्ष बैंक के संस्थापक कौन है?


उत्कर्ष बैंक के संस्थापक गोविंद सिंह है ।



2. उत्कर्ष बैंक का टैगलाईन क्या है?


उत्कर्ष बैंक का टैगलाईन 'आपकी उम्मीद का खाता' है ।



3. उत्कर्ष बैंक किस देश का है?


उत्कर्ष बैंक स्वदेशी भारतीय बैंक है ।



4. उत्कर्ष बैंक का मालिक कौन है?


उत्कर्ष बैंक के प्रबंध निदेशक और सीईओ गोविंद सिंह है ।



5. उत्कर्ष बैंक की कुल कितनी शाखाए है?



2022 के अनुसार देश के विभिन्न राज्यों में उत्कर्ष बैंक की 53 सामान्य बैंकिंग शाखाएँ हैं, साथ ही 111 माइक्रो बैंकिंग शाखाएँ और 241 माइक्रो फाइनेंस आउटलेट पूरे भारत में चल रहे हैं ।




ये भी जानिए:-


एयू बैंक का मालिक कौन है?

बंधन बैंक का मालिक कौन है?

यूनियन बैंक का मालिक कौन है?

इंडसइंड बैंक का मालिक कौन है?

एसबीआई का मालिक कौन है?

नैनीताल बैंक का मालिक कौन है?

एचडीएफसी का मालिक कौन है?

कोटक बैंक का मालिक कौन है?

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post