उत्कर्ष बैंक सरकारी है या प्राइवेट (Utkarsh Bank Sarkari Hai Ya Private) जानने आयें है तो आपका स्वागत है । दोस्तों उत्कर्ष बैंक हमारें देश भारत का एक प्राइवेट लिमिटेड बैंक है, जिसकी शुरुआत वर्ष 2009 में किया गया था, इस बैंक का हेड ऑफिस वाराणसी, उत्तरप्रदेश में स्थित है, और देश के उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार, झारखंड, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, छत्तीसगढ़ समेत देश के विभिन्न राज्यों में अपनी शाखाओ के जरिए लोगों को बेहतरीन बैंकिंग सुविधाए उपलब्ध करा रही है । अंतत: उत्कर्ष बैंक से संबंधित अधिक से अधिक जानकारी के लिए संपूर्ण आर्टिकल को जरूर पढ़े ।



उत्कर्ष बैंक सरकारी है या प्राइवेट (Utkarsh Bank Sarkari Hai Ya Private)
उत्कर्ष बैंक सरकारी है या प्राइवेट (Utkarsh Bank Sarkari Hai Ya Private)




1. उत्कर्ष बैंक का पूरा नाम क्या है?


उत्कर्ष बैंक का पूरा नाम उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक है, जिसका हिंदी उत्कर्ष लघु वित्त बैंक है ।



2. उत्कर्ष बैंक की शुरुआत कब हुई?


उत्कर्ष बैंक की स्थापना वर्ष 2009 में हुई थी ।



3. उत्कर्ष बैंक को लाइसेंस कब मिला?


उत्कर्ष बैंक को रिज़र्व बैंक द्वारा वर्ष 2016 में लाईसेंस दिया गया था ।



4. उत्कर्ष बैंक सरकारी है या निजी?


उत्कर्ष बैंक एक निजी क्षेत्र का बैंक है ।



5. उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक का मुख्यालय कहाँ है?


उत्कर्ष बैंक का मुख्यालय देश के वाराणसी, उत्तरप्रदेश में स्थित है ।




ये भी जानिए:-


एयू बैंक सरकारी है या प्राइवेट?

डीसीबी बैंक सरकारी है या प्राइवेट?

कर्नाटक बैंक सरकारी है या प्राइवेट?

फेडरल बैंक सरकारी है या प्राइवेट?

धनलक्ष्मी बैंक सरकारी है या प्राइवेट?

नैनीताल बैंक सरकारी है या प्राइवेट?

सीएसबी बैंक सरकारी है या प्राइवेट?

आरबीएल बैंक सरकारी है या प्राइवेट?

करूर वैश्य बैंक सरकारा है या प्राइवेट?

आईडीबीआई बैंक सरकारी है या प्राइवेट?

Post a Comment