नैनीताल बैंक का मालिक कौन है (Nainital Bank Ka Malik Kaun Hai) जानने आयें है तो आपका बहुत-बहुत स्वागत है, दोस्तों नैनीताल बैंक एक प्राइवेट लिमिटेड बैंक है और इस बैंक का मालिक बैंक ऑफ बड़ौदा है, जिसका नैनीताल बैंक में 98.57 प्रतिशत की हिस्सेदारी है, एवं शेष 1.43% प्रतिशत शेयर जनता के पास हैं । नैनीताल बैंक की स्थापना 1922 में गोविंद बल्लभ पंत और नैनीताल के कुछ अन्य प्रमुख व्यक्तियों द्वारा किया गया था, ताकि नैनीताल, उत्तराखंड, के नागरिकों को निरंतर बैंकिंग सुविधाएँ उपलब्ध कराया जा सके, इसलिए इस बैंक की सबसे अधिक शाखाए उत्तराखंड में देखी जा सकती है, और इसके अलावा नैनीताल बैंक की शाखाए उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा और राजस्थान में भी मौजूद है । अंतत: नैनीताल बैंक से संबंधित अधिक से अधिक जानकारी के लिए पुरी आर्टिकल जरूर पढ़े ।
नैनीताल बैंक का मालिक कौन है (Nainital Bank Ka Malik Kaun Hai) |
1. नैनीताल बैंक की स्थापना कब हुई?
नैनीताल बैंक की स्थापना 1922 में हुई थी ।
2. नैनीताल बैंक के संस्थापक कौन है?
नैनीताल बैंक के संस्थापक गोविंद बल्लभ पंत और नैनीताल के कुछ अन्य प्रमुख व्यक्ति है ।
3. नैनीताल बैंक सरकारी है या प्राइवेट?
नैनीताल बैंक भारत का प्रमुख प्राइवेट सेक्टर का बैंक है ।
4. नैनीताल बैंक का मुख्यालय कहाँ है?
नैनीताल बैंक का मुख्यालय नैनीताल, उत्तराखंड, भारत में स्थित है ।
5. नैनीताल बैंक का मालिक कौन है?
नैनीताल बैंक का मालिक बैंक ऑफ बरौदा है, जिसका नैनीताल बैंक में लगभग 98.6% की हिस्सेदारी है ।
6. नैनीताल बैंक का सीईओ कौन है?
नैनीताल बैंक के सीईओ दिनेश पंत है, इन्होंने इस पद का कार्यभार 1 अप्रैल 2019 को संभाला था ।
7. नैनीताल बैंक के ओनर कौन है?
नैनीताल बैंक के ओनर बैंक ऑफ बरौदा और भारत सरकार के वित्त मंत्रालय है ।
8. नैनीताल बैंक की कुल कितनी शाखाए है?
नैनीताल बैंक की लगभग 166 से अधिक शाखाए है, जिसे उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा और राजस्थान में संचालित किया जा रहा है ।
9. नैनीताल बैंक में कुल कितने कर्मचारी कार्यरत है?
नैनीताल बैंक में लगभग 800 से अधिक कर्मचारी कार्य कर है ।
10. नैनीताल बैंक की कुल संपत्ति कितनी है?
2017 के अनुसार नैनीताल बैंक की कुल संपत्ति लगभग 769.96 से अधिक है ।
ये भी जानिए:-
बैंक ऑफ बरौदा का मालिक कौन है?
बैंक ऑफ इंडिया का मालिक कौन है?
सिटी यूनियन बैंक का मालिक कौन है?
Post a Comment