सहारा इंडिया सरकारी है या प्राइवेट (Sahara India Sarkari Hai Ya Private) के बारें में बात किया जाए तो सहारा इंडिया एक प्राइवेट लिमिटेड फाइनेंस कंपनी है, जिसकी शुरुआत वर्ष 1978 को सुब्रत रॉय द्वारा देश के गोरखपुर, उत्तरप्रदेश से किया गया था, और इस कंपनी का संचालन का कार्य भी सुब्रत रॉय द्वारा ही किया जा रहा है । सहारा इंडिया का हेडक्वार्टर देश के लखनऊ, उत्तरप्रदेश में स्थित है, और इसकी शाखाए लगभग सभी राज्य में उपस्थित है । अंतत: सहारा इंडिया बैंक से संबंधित अधिक जानकारी के लिए संपूर्ण आर्टिकल को अवश्य पढ़ें ।
सहारा इंडिया सरकारी है या प्राइवेट (Sahara India Sarkari Hai Ya Private) |
1. सहारा इंडिया सरकारी है या प्राइवेट?
सहारा इंडिया एक प्राइवेट लिमिटेड फाइनेंस कंपनी है ।
2. सहारा इंडिया के संस्थापक कौन है?
सहारा इंडिया के संस्थापक सुब्रत रॉय है ।
3. सहारा इंडिया की स्थापना कब हुई?
सहारा इंडिया की स्थापना वर्ष 1978 में हुई थी ।
4. सहारा इंडिया किस देश की कंपनी है?
सहारा इंडिया स्वदेशी भारतीय कंपनी है ।
5. सहारा इंडिया का हेडक्वार्टर कहाँ है?
सहारा इंडिया का हेडक्वार्टर लखनऊ, उत्तरप्रदेश में है ।
6. सहारा इंडिया का ओनर कौन है?
सहारा इंडिया का मालिक सुब्रत रॉय है ।
7. सहारा इंडिया का सीईओ कौन है?
सहारा इंडिया का सीईओ सुब्रत रॉय है ।
8. सहारा इंडिया की कुल संपत्ति कितनी है?
31 मार्च 2021 के मुताबिक सहारा इंडिया की कुल संपत्ति लगभग 289,253 करोड़ रूपए से अधिक है ।
ये भी जानिए:-
बंधन बैंक सरकारी है या प्राइवेट?
उत्कर्ष बैंक सरकारी है या प्राइवेट?
करूर वैश्य बैंक सरकारी है या प्राइवेट?
भारतीय स्टेट बैंक सरकारी है या प्राइवेट?
पेटीएम पेमेंट बैंक सरकारी है या प्राइवेट?
पंजाब एंड सिंध बैंक सरकारी है या प्राइवेट?
Post a Comment