सहारा इंडिया का मालिक कौन है (Sahara India Ka Malik Kaun Hai) जानने आयें हैं तो आपका बहुत-बहुत स्वागत है । दोस्तों सहारा इंडिया का मालिक सुब्रत रॉय है, इनका जन्म 10 जून 1948 में बिहार के अररिया में हुआ था, इन्होंने सरकारी तकनीकी संस्थान, गोरखपुर, उत्तर प्रदेश से मैकेनिकल इंजीनियरिंग किया है, और इनके पत्नी का नाम स्वप्ना रॉय है, इनके दो संतान भी हैं जिसका नाम सुशांतो रॉय और सीमांतो रॉय है । सहारा इंडिया परिवार की शुरुआत सुब्रत रॉय द्वारा वर्ष 1978 में किया गया था, जिसका मुख्यालय देश के लखनऊ, उत्तरप्रदेश में स्थित है, और इसकी शाखाए देश के लगभग सभी राज्य में उपलब्ध है ।
सहारा इंडिया का मालिक कौन है (Sahara India Ka Malik Kaun Hai) |
1. सहारा इंडिया की स्थापना कब हुई?
सहारा इंडिया की स्थापना वर्ष 1978 में हुई थी ।
2. सहारा इंडिया का हेडक्वार्टर कहाँ है?
सहारा इंडिया का हेडक्वार्टर लखनऊ, उत्तरप्रदेश में है ।
3. सहारा इंडिया किस देश की कंपनी है?
सहारा इंडिया स्वदेशी भारतीय कंपनी है ।
4. सहारा इंडिया सरकारी है या प्राइवेट?
सहारा इंडिया एक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी है ।
5. सहारा इंडिया के संस्थापक कौन है?
सहारा इंडिया के संस्थापक सुब्रत रॉय है ।
6. सहारा इंडिया का मालिक कौन है?
सहारा इंडिया का मालिक सुब्रत रॉय है ।
7. सहारा इंडिया का ओनर कौन है?
सहारा इंडिया का ओनर सुब्रत रॉय है ।
ये भी जानिए:-
भारतीय स्टेट बैंक का मालिक कौन है?
पेटीएम पेमेंट बैंक का मालिक कौन है?
एयरटेल पेमेंट बैंक का मालिक कौन है?
Post a Comment