वित्तीय संस्था किसे कहते हैं What Is A financial Institution In Hindi इसका सरल शब्दों में उत्तर दिया जाए तो, वित्तीय संस्था उन संस्थाओं को कहते हैं जो अपने ग्राहकों एवं सदस्यों को वित्तीय सेवाएँ प्रदान करती है, जैसे की अपने ग्राहक के धन को जमा रखना, ग्राहक को ऋण उपलब्ध कराना, बैंक ड्राफ्ट देना, निधि अंतरण आदी सेवाए देना हैं । किसी भी देश की प्रगति में वित्तीय संस्थानों की अहम भूमिका होती है । बैंक, भवन-निर्माण सोसायटी, बीमा कम्पनियाँ, पेंशन फंड कम्पनियां, दलाल संस्थाएँ आदि वित्तीय संस्थाओं के कुछ उदाहरण हैं ।



वित्तीय संस्था किसे कहते हैं?
वित्तीय संस्था किसे कहते हैं?




भारत के प्रमुख वित्तीय संस्थानों की सूची (List Of Major Financial Institutions Of India)


1. भारतीय औद्योगिक विकास बैंक (IDBI)


2. भारतीय औद्योगिक वित्त निगम (IFCI)


3. निर्यात - भारतीय आयात बैंक (एक्ज़िम बैंक)


4. भारतीय औद्योगिक निवेश बैंक (IRBI)


5. राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड)


6. भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (सिडबी)


7. राष्ट्रीय आवास बैंक (एनएचबी)


8. यूनिट ट्रस्ट ऑफ इंडिया (UTI)


9. भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी)


10. भारतीय सामान्य बीमा निगम (जीआईसी)


11. भारतीय पर्यटन वित्त निगम लिमिटेड (टीएफसीआई)


12. भारतीय प्रतिभूति व्यापार निगम लिमिटेड (STCI)


13. पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन लिमिटेड


14. ग्रामीण विद्युतीकरण निगम लिमिटेड।


15. भारतीय रेलवे वित्त निगम लिमिटेड।


16. इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट फाइनेंस कंपनी लिमिटेड


17. आवास और शहरी विकास निगम लिमिटेड (हुडको)


18. शिपिंग क्रेडिट एंड इंवेस्टमेंट कंपनी ऑफ इंडिया लिमिटेड (SCICI)


19. भारतीय अक्षय ऊर्जा विकास एजेंसी लिमिटेड (IREDA)


20. रिस्क कैपिटल एंड टेक्नोलॉजी फाइनेंस कॉर्पोरेशन लिमिटेड (RCTC)


21. डिस्काउंट एंड फाइनेंस हाउस ऑफ इंडिया लिमिटेड (डीएफएचआई)


22. टेक्नोलॉजी डेवलपमेंट एंड इंफॉर्मेशन कंपनी ऑफ इंडिया लिमिटेड (टीडीआईसीआई)




ये भी जानिए:-


निजी बैंक किसे कहते हैं?

विदेशी बैंक किसे कहते हैं?

राष्ट्रीयकृत बैंक किसे कहते हैं?

व्यापारिक बैंक किसे कहते हैं?

अनुसूचित बैंक किसे कहते हैं?

सार्वजनिक बैंक किसे कहते हैं?

वाणिज्यिक बैंक किसे कहते हैं?

गैर-राष्ट्रीयकृत बैंक किसे कहते हैं?

कमर्शियल बैंक किसे कहते हैं?

गैर-अनुसूचित बैंक किसे कहते हैं?

राष्ट्रीय वित्तीय संस्था किसे कहते हैं?

भारत में कितने कमर्शियल बैंक हैं?

Post a Comment