सिविल खराब होने पर क्या करना चाहिए

सिविल खराब होने पर क्या करना चाहिए (Cibil Kharab Hone Par Kya Karna Chahiye) जानने आये हैं तो शायद आपको अच्छी तरह पता होगा कि, सिविल खराब होने पर लोन मिलना काॅफी मुश्किल हो जाता है । वहीं सिविल स्कोर अच्छा रहने पर कोई भी बैंक लोन के लिए तुरंत मंजूरी दे देता है । अगर आपका सिविल स्कोर खराब है और अपना सिविल स्कोर को सुधारना चाहते हैं तो ये आर्टिकल आपके लिए बेहद ही महत्वपूर्ण है, क्योंकि इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे सिविल खराब होने पर क्या करना चाहिए । इसके अलावा सिविल से संबंधित कुछ अन्य जानकारीया भी आपके साथ साझा करेंगे ।



सिविल खराब होने पर क्या करना चाहिए
सिविल खराब होने पर क्या करना चाहिए




सिविल खराब होने पर क्या करना चाहिए


अगर आपका सिविल स्कोर 750 से कम है तो, इसे सुधार कर सकते हैं । सिविल स्कोर ठीक होने में कुछ समय लगता है । इसके अलावा सिविल स्कोर को सही करने के लिए कोई विकल्प नहीं है । आप नीचे बताए गए निम्नलिखित तरीकों से अपना सिबिल स्कोर को सुधार सकते हैं:-


1. अपने सभी बकाया का सही समय पर भुगतान करें ।


2. अपने क्रेडिट कार्ड का उपयोग अधिक ना करें ।


3. अपने क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल लिमिट में करें । 


4. एक समय पर एक से अधिक लोन लेने से बचें ।


5. अपनी क्रेडिट रिपोर्ट में कमियों की जांच करें ।


6. लोन चुकाने के लिए लंबी अवधि का चुनाव करें ।


7. लोन के लिए जॉइंट अकाउंट होल्डर न बनें ।


8. सुरक्षित लोन और असुरक्षित लोन का अच्छा मेल- जोल बनाए रखें ।


9. लोन, ईएमआई या क्रेडिट कार्ड बिलों का समय पर भुगतान अवश्य करें ।


10. अपनी क्रेडिट लिमिट बढ़ाने के ऑफर मिलने पर माना मत करे ।



FAQ


सिबिल स्कोर सुधारने में कितना समय लगता है?


सिबिल स्कोर सुधारने में छह महीने से 1 साल तक का समय लग सकता है । परंतु समय पर अपने ऋण और क्रेडिट कार्ड बिलों का भुगतान करना पड़ेगा ।



सिविल कब खराब होता है?


क्रेडिट कार्ड बिल या इएमआई का पूरा भुगतान सही समय पर न करने पर सिबिल स्कोर खराब होता है ।



तुरंत सिबिल स्कोर कैसे सुधारें?


सिबिल स्कोर को तुरंत सुधारने का एकमात्र तरीका है कि समय पर लोन इएमआई का भुगतान करना । समय पर अपने ऋण का भुगतान करें और सही तारीखों पर अपने क्रेडिट कार्ड बिलों का भुगतान करें । सिबिल रिपोर्ट को ठीक करने के लिए आपको बस इतना करना होगा ।



सिबिल स्कोर और क्रेडिट स्कोर क्या अलग है?


नहीं, सिबिल स्कोर और क्रेडिट स्कोर एक ही है, बस एक दूसरे के स्थान पर उपयोग किए जाने वाले शब्द हैं ।



सिबिल स्कोर कितने दिन में ठीक होता है?


सिबिल स्कोर को ठीक होने में कम से कम 90 दिनों का समय लगता है ।



सिबिल रिपोर्ट में गड़बड़ी के कारण कहां और कैसे करें शिकायत?


सिबिल रिपोर्ट में गड़बड़ी की शिकायत सिबिल की ऑफिशियल बेवसाइट पर विजिट करके Dispute फॉर्म भर सकते है ।



ये भी जानिए:-


बैंक लोन कितने प्रकार के होते हैं?

बैंक लोन नहीं दे रहा है तो क्या करें?

क्रेडिट कार्ड से लोन कैसे मिलता है?

बैंक कितने परसेंट पर लोन देता है?

पर्सनल लोन कितने प्रकार के होते हैं?

पर्सनल लोन कितना मिल सकता है?

पैन कार्ड पर कौन सी बैंक लोन दे रही है?

पैन कार्ड पर कितना लोन मिल सकता है?

SBI पर्सनल लोन कितना मिल सकता है?

लोन के लिए सिबिल कितना होना चाहिए?

आधार कार्ड पर कौन सी बैंक लोन दे रही है?

सिविल खराब होने पर कौन सी बैंक लोन देती है?

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post