होम लोन के लिए सिबिल स्कोर कितना होना चाहिए

होम लोन के लिए सिबिल स्कोर कितना होना चाहिए (Home Loan Ke Liye Cibil Score Kitna Hona Chahiye) इसपर बात करना अत्यंत आवश्यक है । क्योंकि वर्तमान समय में देखा जाए तो, लगभग सभी बैंक अपने ग्राहकों को कई प्रकार के लोन प्रदान करता है । जिसमें होम लोन भी शामिल है । लेकिन कोई भी बैंक लोन देने से पहले सिबिल स्कोर जरूर चेक करती है । अगर किसी व्यक्ति का सिबिल स्कोर अच्छा रहता है तो उसे लोन के लिए बड़े आसानी से मंजूरी मिल जाता है । वहीं सिबिल स्कोर खराब रहने के स्थिति में लोन आवेदन को नामंजूर कर दिया जाता है । आईंये इस लेख में जानते हैं होम लोन के लिए सिबिल स्कोर कितना होना चाहिए



होम लोन के लिए सिबिल स्कोर कितना होना चाहिए
होम लोन के लिए सिबिल स्कोर कितना होना चाहिए




होम लोन के लिए सिबिल स्कोर कितना होना चाहिए?


होम लोन के लिए कम से कम सिबिल स्कोर 750 होना चाहिए । जी हाँ, अगर आपका सिबिल स्कोर 750 या इससे अधिक है तो बड़े ही आसानी से लोन मिल जाएगा । एवं लोन लेने पर कम ब्याज दर और कम नियम और शर्तों का पालन करना होता है । इसलिए होम लोन के अप्रूवल के लिए एक बेहतर सिबिल स्कोर होना अत्यंत आवश्यक है । सिबिल स्कोर आमतौर पर 300 से लेकर 900 के बीच होता है । और इसके अंदर सिबिल स्कोर को पांच भागों में विभाजित किया जाता है, जो की निम्नलिखित प्रकार है:-


सिबिल स्कोर        रैंक              पात्रता


   600               Poor            Low

600-649           Fair            Difficult

650-699          Good          Possible

700-749       Very Good      Good

750-900        Excellent      Very High



FAQ


होम लोन के लिए सिबिल स्कोर 750 का मतलब क्या है?


सिबिल स्कोर 750 का मतलब से पता चलता है कि आवेदक का क्रेडिट हिस्ट्री और बैंकिंग इतिहास अच्छा है । अर्थात लोन चुकाने में सक्षम है ।



होम लोन के लिए कम से कम सिबिल स्कोर कितना होना चाहिए?


आमतौर पर, होम लोन के लिए न्यूनतम सिबिल स्कोर 750 या इससे अधिक होना चाहिए । हालाँकि कुछ बैंक 600 या इससे कम सिबिल पर लोन प्रदान करता है ।



होम लोन के लिए सिबिल स्कोर को 600 से 750 तक कैसे बढ़ाये?


सिबिल स्कोर को 600 से 750 तक या इससे अधिक बढ़ाने के लिए समय पर बिलों या EMI का पूरी भुगतान करना होगा । 



सिबिल स्कोर कितने दिन में अपडेट होता है?


किसी भी प्रकार का लोन लेने के बाद सिबिल स्कोर 90 दिनों के बाद अपडेट होता है ।



ये भी जानिए:-


सिबिल खराब होने पर क्या करना चाहिए?

सिविल खराब पर कौन सी बैंक लोन देती है?

SBI होम लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज

HDFC होम लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज

जमीन पर लोन लेने के लिए क्या डॉक्यूमेंट चाहिए?

एसबीआई पर्सनल लोन कितना मिल सकता है?

पर्सनल लोन के लिए क्या क्या डॉक्यूमेंट चाहिए?

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post