HDFC होम लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज (HDFC Home Loan Ke Liye Important Documents) जानने आये हैं तो आपका बहुत-बहुत स्वागत है । दोस्तों वर्तमान समय में एचडीएफसी प्राइवेट सेक्टर का सबसे बड़ा बैंक है । और इस बैंक के द्वारा ग्राहकों को बहुत ही कम ब्याज दरों पर होम लोन के लिए ऑफर किया जा रहा है । यदि आप अपने सपनों का घर बनवाने की सोच रहे हैं तो एचडीएफसी बैंक में होम लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं । लेकिन इसके लिए आपके पास अनिवार्य दस्तावेज होना जरूरी है । एचडीएफसी होम लोन लेने के लिए पात्रता क्या है और कौन-कौन से डॉक्यूमेंट चाहिए अगर जानना चाहते हैं तो पूरी लेख अंत तक जरूर पढ़े ।
HDFC होम लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज (HDFC Home Loan Ke Liye Important Documents) |
एचडीएफसी होम लोन के लिए पात्रता (HDFC Home Loan Eligibility)
1. आवेदनकर्ता भारतीय होना चाहिए ।
2. न्यूनतम आयु 21 से लेकर 65 वर्ष तक होनी चाहिए ।
3. आवेदक वेतन भोगी या स्वरोजगार होना चाहिए ।
4. आवेदक के पास अनिवार्य दस्तावेज होना चाहिए ।
5. आवेदक के पास संपत्ति के सारे पेपर होने चाहिए ।
6. घर का कोई भी करीबी सह आवेदक बन सकता है ।
7. सभी सह-आवेदकों को स्वामी होने की आवश्यकता नहीं है ।
8. महिला सह आवेदक को जोड़ने से बेहतर ब्याज दर प्राप्त करने में मदद मिलती है ।
एचडीएफसी होम लोन के लिए ज़रूरी दस्तावेज (HDFC Home Loan Important Documents)
1. केवाईसी डॉक्यूमेंट (पैन कार्ड, आधार कार्ड, वोटर कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट)
2. आय प्रमाण
3. बैंक स्टेटमेंट
4. आईटी रिटर्न
5. व्यवसाय प्रमाण
6. सैलरी स्लिप
7. प्रोपर्टी पेपर
8. मकान की रशीद
9. संपत्ति पर कोई निकास न होने का प्रमाण
10. सिविल इंजीनियर द्वारा बनाया गया नक्शा
11. पासपोर्ट साइज नवीनतम फोटो
12. पता का प्रमाण पत्र
13. अच्छा सिविल स्कोर
14. हस्ताक्षर
15. एचडीएफसी बैंक अकाउंट
FAQ
HDFC होम लोन कैसे लें?
एचडीएफसी होम लोन के लिए नज़दीकी बैंक शाखा में आवेदन कर सकते हैं । या एचडीएफसी के ऑफिशियल बेवसाइट के माध्यम से अप्लाई कर सकते हैं ।
HDFC से होम लोन कितना मिल सकता है?
एचडीएफसी होम लोन कितना मिल सकता है यह सिबिल स्कोर पर निर्भर करता है । सिबिल स्कोर एचडीएफसी बैंक की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर होम लोन एलिजिबिलिटी कैलकुलेटर के जरिए जांच सकते हैं ।
एचडीएफसी बैंक होम लोन की ब्याज दर क्या है?
एचडीएफसी होम लोन की ब्याज दरें 8.40% प्रतिवर्ष से शुरू होती है । वहीं अगर कोई महिला इस ब्याज दर को लेती है तो उसे 0.5% की छूट दी जाती है ।
एचडीएफसी होम लोन कस्टमर केयर नंबर क्या है?
एचडीएफसी होम लोन कस्टमर केयर नंबर 18002100018 है ।
ये भी जानिए:-
बैंक लोन कितने प्रकार के होते हैं?
बैंक लोन नहीं दे रहा है तो क्या करें?
क्रेडिट कार्ड से लोन कैसे मिलता है?
बैंक कितने परसेंट पर लोन देता है?
पर्सनल लोन कितने प्रकार के होते हैं?
पैन कार्ड पर कौन सी बैंक लोन दे रही है?
पैन कार्ड पर कितना लोन मिल सकता है?
SBI पर्सनल लोन कितना मिल सकता है?
लोन के लिए सिबिल कितना होना चाहिए?
Post a Comment