जमीन पर लोन लेने के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट चाहिए?

इस आर्टिकल में आईंये जानते हैं जमीन पर लोन लेने के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट चाहिए । जी हाँ वर्तमान समय में देखा जाए तो अधिकांश लोग जमीन पर लोन लेना पसंद कर रहें है । इसका मुख्य कारण है कि जमीन पर तुरंत लोन मिल जाता है । यदि आप अपनी जमीन पर लोन लेने की सोच रहे हैं तो, इसके लिए कुछ आवश्यक डॉक्यूमेंट्स की जरूरत पड़ेगी । ये डॉक्यूमेंट्स लोन आवेदन को स्वीकार करने में मदद करती है, और इससे लोन के प्रकार, लोन राशि एवं अवधि तय होता है । इसलिए आईंये बिना देर किए जल्दी से जान लेते हैं जमीन पर लोन लेने के लिए कौन-कौन से दस्तावेज लगते हैं, और इसके अलावा जमीन पर लोन से संबंधित कुछ अन्य सवाल का जवाब भी जानेंगे ।



जमीन पर लोन लेने के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट चाहिए?
जमीन पर लोन लेने के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट चाहिए?



जमीन पर लोन लेने के लिए योग्यता क्या है?


1. लोन लेने वाला व्यक्ति भारतीय होना चाहिए ।

2. उम्र 18 से लेकर 65 वर्ष की होनी चाहिए ।

3. सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त दस्तावेज होना चाहिए ।

4. जमीन का कागज़ात खूद के नाम से होना चाहिए ।

5. पिछला कोई भी लोन बकाया नहीं होना चाहिए ।

6. क्रेडिट हिस्ट्री बेहतर होना चाहिए ।



जमीन पर लोन लेने के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट चाहिए?


1. लोन आवेदन फॉर्म

2. पासपोर्ट साइज फोटो

3. आधार, पैन कार्ड आदी

4. बैंक खाता का विवरण

5. आय का प्रमाण पत्र

6. भूमि रजिस्ट्री कागज

7. भूमि मूल्य प्रमाणपत्र

8. मोबाइल नंबर



जमीन पर कितना लोन मिल सकता है?


जमीन पर कितना लोन मिल सकता है, यह जमीन की लोकेशन और कीमत पर निर्भर होता है । जैसे कि जमीन बाज़ार क्षेत्र के रोड किनारे है तो, जमीन की कीमत का 70% से 80% तक लोन मिल सकता है । वहीं गांव के अंदर जमीन है तो, जमीन का 50% से 60% तक लोन मिल सकता है । यानि निश्चित रूप से नहीं कहा जा सकता कि आपके जमीन पर कितना लोन मिल सकता है ।



जमीन पर लोन कैसे ले सकते हैं?


बैंक शाखा में जाना होगा, जहाँ आपका खाता खुला होगा । बैंक से लोन आवेदन फॉर्म लेकर उसमें पुँछे गए सभी जानकारी भरकर ज़रूरी डॉक्यूमेंट्स के साथ शाखा अधिकारी के पास जमा करने पर आवेदन फार्म को जांच किया जाएगा और सही पाये जाने पर लोन की मंजूरी मिल जाएगा । 



जमीन पर लोन कौन-कौन सी बैंक देती है?


वर्तमान में जमीन पर लोन सभी बैंक देती है, उनमे से कुछ प्रमुख बैंक निम्नलिखित प्रकार है:-


1. यूनियन बैंक

2. केनरा बैंक

3. आईडीबीआई बैंक

4. एसबीआई बैंक

5. पंजाब नेशनल बैंक

6. एचडीएफसी बैंक

7. यस बैंक

8. बैंक ऑफ बड़ौदा

9. सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया

10. यूको बैंक

11. पंजाब एंड सिंध बैंक

12. इंडियन बैंक

13. इंडियन ओवरसीज बैंक

14. बैंक ऑफ महाराष्ट्र

15. इलाहबाद बैंक

16. एक्सिस बैंक

17. बंधन बैंक

18. नैनीताल बैंक

19. इंडसइंड बैंक

29. धनलक्ष्मी बैंक




FAQ


कितनी जमीन पर कितना लोन मिल सकता है?


जमीन की कीमत का 70% से लेकर 80% तक लोन मिल सकता है ।



जिसके पास जमीन नहीं है उसको लोन कैसे मिलेगा?


प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत बिना जमीन के 20000 रूपए तक लोन प्राप्त कर सकते हैं । इसके लिए अधिकतम दस्तावेज़ों की आवश्यकता भी नही पड़ती है ।



1 बीघा जमीन पर कितना लोन मिल सकता है?


1 बीघा जमीन पर लगभग 15 से 20 लाख रूपए तक लोन मिल सकता है । परंतु याद रखे जमीन पर लोन राशि जमीन की कीमत के आधार पर भिन्न-भिन्न हो सकती है ।



बैंक से लोन लेने के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट चाहिए?


बैंक से लोन लेने के लिए पहचान प्रमाण, निवास प्रमाण, आय प्रमाण, बैंक स्टेटमेंट आदि डॉक्यूमेंट चाहिए ।



ये भी जानिए:-


बैंक लोन कितने प्रकार के होते हैं?

बैंक लोन नहीं दे रहा है तो क्या करें?

क्रेडिट कार्ड से लोन कैसे मिलता है?

बैंक कितने परसेंट पर लोन देता है?

पर्सनल लोन कितने प्रकार के होते हैं?

पर्सनल लोन कितना मिल सकता है?

पैन कार्ड पर कौन सी बैंक लोन दे रही है?

पैन कार्ड पर कितना लोन मिल सकता है?

SBI पर्सनल लोन कितना मिल सकता है?

आधार कार्ड पर कौन सी बैंक लोन दे रही है?

आधार कार्ड पर कितना लोन मिल सकता है?

पर्सनल लोन के लिए क्या डॉक्यूमेंट चाहिए?

सबसे सस्ता पर्सनल लोन किस बैंक का है?

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post