पंजाब नेशनल बैंक कितना ब्याज देती है (Punjab National Bank Kitna Byaj Deti Hai)

पंजाब नेशनल बैंक कितना ब्याज देती है (Punjab National Bank Kitna Byaj Deti Hai) जानने आये हैं तो शायद आपको पता होगा, पंजाब नेशनल बैंक हमारे देश भारत का प्रसिद्ध सरकारी बैंकों में से एक है, जिसके द्वारा ग्राहकों को कई प्रकार के खाता खोलने की सुविधा दिया जा रहा है । आज-कल अधिकांश लोग पंजाब नेशनल बैंक में खाता खुलवाना पसंद कर रहे हैं, क्योंकि वर्तमान समय में पंजाब नेशनल बैंक अपने सभी खातों पर उच्च ब्याज दर का ऑफर कर रहा है । पंजाब नेशनल बैंक में कितना ब्याज मिलता है जानने आये हैं तो पुरी आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े, इस आर्टिकल में पंजाब नेशनल बैंक बचत खाता ब्याज दर और इसके अन्य खातों पर दिये जाने वाला ब्याज दर के बारे में जानकारी मिल जाएगी ।


पंजाब नेशनल बैंक कितना ब्याज देती है (Punjab National Bank Kitna Byaj Deti Hai)
पंजाब नेशनल बैंक कितना ब्याज देती है (Punjab National Bank Kitna Byaj Deti Hai)




पंजाब नेशनल बैंक कितना ब्याज देती है?


पंजाब नेशनल बैंक अपने बचत खाताधारकों को अधिकतम 3.25 फ़ीसदी तक सालाना ब्याज देती है । अर्थात खाते में 50 लाख रूपए तक के बैलेंस पर 3 फीसदी और 50 लाख से अधिक के बैलेंस पर 3.25 फ़ीसदी सालाना ब्याज देती है । इसके अलावे पंजाब नेशनल बैंक डोमेस्टिक एंड एनआरआई सेविंग अकाउंट में 10 लाख से नीचे की जमा पर 2.70% और 10 लाख और इससे अधिक की जमा पर 2.75% ब्याज देती है ।




FAQ


पंजाब नेशनल बैंक बचत खाते पर कितना ब्याज देता है?


पंजाब नेशनल बैंक बचत खाते पर 3 फ़ीसदी से लेकर 3.25 फ़ीसदी तक ब्याज देता है ।



पंजाब नेशनल बैंक में चालू खाते में कितना ब्याज मिलता है?


पंजाब नेशनल बैंक में चालू खाते में ब्याज नही मिलता है, परंतु इस खाते प्रतिदिन लेन-देन पर किसी प्रकार का प्रतिबंध नही होता है ।



एफडी पर पंजाब नेशनल बैंक कितना ब्याज देती है?


एफडी पर पंजाब नेशनल बैंक 3.50% से 7.25% तक सालाना ब्याज देती है । वहीं वरिष्ठ नागरिको को 4.00% से 7.75% तक सालाना ब्याज देती है।



(नोट:- पंजाब नेशनल बैंक समय-समय पर ब्याज दरों में बदलाव करते रहती है इसलिए अपडेटेड जानकारी उसके ऑफिशियल वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं)



ये भी जानिए:-


किस खाते पर बैंक ब्याज नही देती है?

ग्रामीण बैंक में कितना ब्याज मिलता है?

पोस्ट ऑफिस में कितना ब्याज मिलता है?

ब्याज की दर किस खाते में अधिक होती है?

SBI चालू खाता में कितना ब्याज मिलता है?

बचत और चालू खाता में अंतर क्या है?

सेविंग अकाउंट में कितना ब्याज मिलता है?

सावधि और आवर्ती खाता में अंतर क्या है?

सेविंग अकाउंट में कितना पैसा रख सकते हैं?

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post