पोस्ट ऑफिस में कितना ब्याज मिलता है (Post Office Mein Kitna Byaj Milta Hai)

पोस्ट ऑफिस में कितना ब्याज मिलता है (Post Office Mein Kitna Byaj Milta Hai) अधिकांश लोग जानना चाहते हैं । क्योंकि सभी लोगो को पता है कि पोस्ट ऑफिस एक सरकारी संस्थान है । सरकार द्वारा समय-समय पर नई-नई ब्याज दरों की घोषणा करती रहती है । पोस्ट ऑफिस में कितना ब्याज मिलता है जानने आये हैं तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े, इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि सरकार ने पोस्ट ऑफिस के सेविंग अकाउंट पर कितनी ब्याज दरें तय कर रखी है और पोस्ट ऑफिस में अन्य योजनाओ के तहत खुलवाये जाने वाले खाते पर मिलने वाला ब्याज दर के बारे में भी बताएंगे ।



पोस्ट ऑफिस में कितना ब्याज मिलता है (Post Office Mein Kitna Byaj Milta Hai)
पोस्ट ऑफिस में कितना ब्याज मिलता है (Post Office Mein Kitna Byaj Milta Hai)




पोस्ट ऑफिस में कितना ब्याज मिलता है?


पोस्ट ऑफिस में सेविंग अकाउंट पर 4% सालाना ब्याज मिलता है । जो की देश में उपस्थित सभी बैंकों की तुलना में बहुत ज्यादा है । देश के कोई भी नागरिक पोस्ट ऑफिस में सेविंग स्कीम के तहत सिंगल खाता या ज्वॉइंट खाता खोल सकता है और पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट में मिलने वाले ब्याज का लाभ उठा सकते हैं । इसके अलावे सरकार द्वारा विभिन्न प्रकार के योजनाएं चलाई जा रही है, जिसमें अधिक से अधिक ब्याज का ऑफर किया जा रहा है । पोस्ट ऑफिस में विभिन्न प्रकार के योजनाओ पर दिये जाने वाला ब्याज निम्नलिखित प्रकार है ।



पोस्ट ऑफिस ब्याज दर 2023


पोस्ट ऑफिस योजनाओ की ब्याज दर निम्नलिखित प्रकार है:-


1. बचत खाता योजना - 4%


2. सुकन्या समृद्धि योजना - 8.0%


3. वरिष्ठ नागरिक बचत योजना - 8.2%


4. डाकघर मासिक आय योजना - 7.4%


5. राष्ट्रीय बचत प्रमाण पत्र - 7.7%


6. किसान विकास पत्र योजना - 7.5%


7. पांच वर्षिय एफडी अकाउंट - 7.0%


8. पांच वर्षिय आरडी अकाउंट - 6.5%


9. पीपीएफ अकाउंट - 7.1%



FAQ


पोस्ट ऑफिस में खाता खुलवाने पर कितना ब्याज मिलता है?


पोस्ट ऑफिस में बचत खाता खुलवाने पर 4% सालाना ब्याज मिलता है ।



पोस्ट ऑफिस में सबसे अच्छी स्कीम क्या है?


पोस्ट ऑफिस में सबसे अच्छी स्कीम वरिष्ठ नागरिक बचत योचना, सुकन्या समृद्धि योजना, राष्ट्रीय बचत पत्र, 5 वर्षीय टाइम डिपॉजिट अकाउंट, किसान विकास पत्र है, जिसमें सबसे अधिक ब्याज दर मिलता है ।



ये भी जानिए:-


किस खाते पर बैंक ब्याज नही देती है?

ग्रामीण बैंक में कितना ब्याज मिलता है?

ब्याज की दर किस खाते में अधिक होती है?

SBI चालू खाता में कितना ब्याज मिलता है?

बचत और चालू खाता में अंतर क्या है?

सावधि और आवर्ती खाता में अंतर क्या है?

सेविंग अकाउंट में कितना पैसा रख सकते हैं?

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post