पोस्ट ऑफिस में चालू खाते में कितना ब्याज मिलता है?

पोस्ट ऑफिस में चालू खाते में कितना ब्याज मिलता है (Post Office Mein Chalu Khata Mein Kitna Byaj Milta Hai) जानने आये हैं तो शायद आपको अच्छी तरह पता होगा, पोस्ट ऑफिस हमारे देश भारत का प्रसिद्ध सरकारी संस्थान है । जहाँ पर अन्य बैंकों की तरह कई प्रकार के खाता खुलवाये जा सकते हैं । लेकिन चालू खाते की बात किया जाए तो पोस्ट ऑफिस द्वारा यह खाता व्यवसाय करने वाले लोगो को ऑफर करती है । अगर आपको नही पता पोस्ट ऑफिस में चालू खाते पर कितना ब्याज मिलता है तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े, इसका जबाव अवश्य मिल जाएगा ।



पोस्ट ऑफिस में चालू खाते में कितना ब्याज मिलता है?
पोस्ट ऑफिस में चालू खाते में कितना ब्याज मिलता है?




पोस्ट ऑफिस में चालू खाते में कितना ब्याज मिलता है?


पोस्ट ऑफिस में चालू खाते में किसी प्रकार का ब्याज नही मिलता है । परंतु यह खाता छोटे-मोटें व्यवसायिक लोगो के लिए फायदेमंद है । क्योंकि जीरो रूपए में खुल जाता है और मासिक बैलेंस बनाये रखने की जरूरत नही होती है । इसके अलावे प्रतिदिन लेन-देन पर किसी तरह का प्रतिबंध नही है । और अन्य प्रकार के बैंकिंग सुविधाएं जैसे की वर्चुअल डेबिट कार्ड, मुफ्त मासिक स्टेटमेंट, आईएमपीएस भीम यूपीआई आदी सुविधाओ का लाभ दिया जाता है ।



FAQ


चालू खाते पर ब्याज की गणना कैसे की जाती है?


बैंक चालू खाते पर ब्याज नही देता है, इसलिए इस खाते पर ब्याज की गणना नहीं की जा सकती है । 



पोस्ट ऑफिस चालू खाते की लिमिट कितनी है?


पोस्ट ऑफिस चालू खाते की प्रतिदिन लेन-देन पर कोई लिमिट नही है ।



ये भी जानिए:-


किस खाते पर बैंक ब्याज नही देती है?

ग्रामीण बैंक में कितना ब्याज मिलता है?

ब्याज की दर किस खाते में अधिक होती है?

SBI चालू खाता में कितना ब्याज मिलता है?

बचत और चालू खाता में अंतर क्या है?

पोस्ट ऑफिस में कितना ब्याज मिलता है?

सावधि और आवर्ती खाता में अंतर क्या है?

सेविंग अकाउंट में कितना पैसा रख सकते हैं?

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post