बैंक अकाउंट कब बंद होता है (Bank Account Kab Band Hota Hai)

बैंक अकाउंट कब बंद होता है (Bank Account Kab Band Hota Hai) सभी लोगो को अवश्य पता होनी चाहिए, क्योंकि आज के समय में सभी लोगो का किसी ना किसी बैंक में खाता जरूर है । कुछ लोगो का तो एक से अधिक खाते भी होते हैं । ऐसे में एक से अधिक खाते होने के कारण कुछ खातों में लम्बे समय तक लेन-देन नही करने के कारण खाता निष्क्रिय/बंद हो जाते हैं । आईंये इस आर्टिकल में जानने की कोशिश करते हैं बैंक खाता कब बंद होता है और फिर से वापिस बंद खाता चालू कैसे किया जा सकता हैं



बैंक अकाउंट कब बंद होता है (Bank Account Kab Band Hota Hai)
बैंक अकाउंट कब बंद होता है (Bank Account Kab Band Hota Hai)




बैंक अकाउंट कब बंद होता है?


बैंक अकाउंट में 1 वर्ष तक किसी प्रकार का जमा-निकासी नही करने पर बैंक की ओर से खाता को निष्क्रिय श्रेणी में डाल दिया जाता है । निष्क्रिय खाते में लेन-देन करने के लिए फिर से सक्रीय करना होता है । वहीं अगर खाते में लगातार 2 वर्ष तक जमा-निकासी नही किया जाए तो खाते को डोरमैट श्रेणी में अर्थात बंद कर दिया जाता है । जो की यह नियम बचत खाता और चालू खाता दोनों के लिए लागू है ।



खाता बंद है या चालू कैसे पता करें?


खाता बंद है या चालू पता करने के लिए पासबुक के साथ बैंक शाखा में जाना होगा । जहां पर कर्मचारी से चेक कराने के बाद खाता बंद है या चालू पता चल जाता है ।



बैंक खाते को दोबारा कैसे चालू करें?


बैंक खाते को दोबारा चालू करने के लिए बैंक शाखा में जाकर आवेदन पत्र दे सकते हैं । या बैंक के कस्टमर केयर नंबर या लाॅगिंग और पासवर्ड के जरिए नेटबैकिंग बैंकिंग के माध्यम से खाते को दोबारा चालू कर सकते हैं ।



FAQ


कितने दिनों बाद बैंक खाता बंद हो जाता है?


लगभग 2 साल तक खाते में लेन-देन नही करने पर खाता बंद हो जाता है ।



क्या बंद बैंक खाता फिर से खोला जा सकता है?


जी हां, बंद खाता फिर से खोला जा सकता है ।



बंद खाता कितने दिन में चालू हो जाता है?


बंद बैंक खाता क्रमशः 24 से 48 घंटे के अंदर चालू हो जाता है ।



ये भी जानिए:-


बैंक में एप्लीकेशन कैसे लिखें?

बैंक में कितना पैसा रख सकते हैं?

बचत खाता खोलने के लिए आवेदन 

बैंक में खाते कितने प्रकार के होते हैं?

बैंक में हस्ताक्षर न मिलने पर क्या करें?

एसबीआई बंद अकाउंट कैसे चालू करें?

बंद खाता चालू करने के लिए एप्लीकेशन

बैंक में हस्ताक्षर बदलने के लिए आवेदन

बचत खाता में कितना पैसा रख सकते हैं?

एक बैंक में कितना खाता खोल सकते हैं?

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post