बंद खाता कितने दिन में चालू होता है (Band Khata Kitne Din Mein Chalu Hota Hai)

बंद खाता कितने दिन में चालू होता है (Band Khata Kitne Din Mein Chalu Hota Hai) इसके बारे में अधिकांश लोग जानने की कोशिश करते हैं । जी हाँ शायद आपको पता होगा, जब बैंक खाता में लगातार कुछ समय तक जमा-निकासी नही किया जाए तो बैंक की ओर से खाते को बंद कर दिया जाता है । और फिर से वापिस बंद खाता को चालू कराने के लिए बैंक में आवेदन लिखकर देना होता है, जिसके बाद बैंक की ओर से बंद खाता को चालू कर दिया जाता है । बंद खाता कितने दिन में चालू हो जाता है जानने आये हैं तो पूरी लेख अवश्य पढ़े, नीचे इसका जबाव मिल जाएगा । 



बंद खाता कितने दिन में चालू होता है (Band Khata Kitne Din Mein Chalu Hota Hai)
बंद खाता कितने दिन में चालू होता है (Band Khata Kitne Din Mein Chalu Hota Hai)




बंद बैंक खाता कितने दिन में चालू होता है?


बैंक शाखा में बंद खाता चालू कराने के लिए आवेदन पत्र जमा करने के पश्चात बंद बैंक खाता 24 से 48 घंटे के भीतर चालू हो जाता है ।



खाता बंद होने से बचाने के लिए क्या करें?


यदि एक से अधिक बैंक खाता है, जिसका उपयोग नही करते हैं तो उस खाते को पुर्ण रूप से बंद करा दें ।


अगर जिस खाते की जरूरत है तो उस खाते में कुछ ना कुछ जमा-निकासी करते रहें ।


यदि कई सारे बैंक खाता है तो अलग-अलग तरह के बिलों के भुगतान हेतु अलग-अलग बैंक खाते लिंक कर दें । ऐसा करने पर कई खाते निष्क्रिय/बंद होने से बच सकता है ।



ये भी जानिए:-


बैंक अकाउंट कब बंद होता है?

बैंक में एप्लीकेशन कैसे लिखें?

बैंक में कितना पैसा रख सकते हैं?

बचत खाता खोलने के लिए आवेदन 

बैंक में हस्ताक्षर न मिलने पर क्या करें?

एसबीआई बंद अकाउंट कैसे चालू करें?

बंद खाता चालू करने के लिए एप्लीकेशन

बैंक में हस्ताक्षर बदलने के लिए आवेदन

बचत खाता में कितना पैसा रख सकते हैं?

एक बैंक में कितना खाता खोल सकते हैं?

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post