स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बरौदा, पंजाब नेशनल बैंक, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक इत्यादि ये सभी वाणिज्यिक, व्यापारिक या व्यावसायिक बैंक कहलातें है । व्यापारिक बैंक किसी भी देश की अर्थव्यवस्था और विकास में अपने प्रमुख कार्यों के द्वारा अहम योगदान देता हैं । प्रत्येक व्यापारिक बैंक के प्रमुख कार्य की बात किया जाए तो मुख्य कार्य, गौण कार्य और सामाजिक कार्य शामिल होतें है । अगर व्यापारिक बैंक के मुख्य कार्य पर नज़र डाला जाए तो व्यापारिक बैंक अपने मुख्य कार्य में जनता के पैसे जमा स्वीकार करते है और जरूरत परनें पर जनता को ऋण देने का कार्य करती है । आईयें विस्तार से जानतें है व्यापारिक बैंक के मुख्य कार्य क्या है और किस प्रकार करता है । यदि आप जानना चाहतें है तो पूरी लेख अवश्य पढ़े-



व्यापारिक बैंक के मुख्य कार्य - Main Functions Of Commercial Bank In Hindi
व्यापारिक बैंक के मुख्य कार्य - Main Functions Of Commercial Bank In Hindi



व्यापारिक बैंक के मुख्य कार्य - Main Functions Of Commercial Bank In Hindi


जैसा की आप समझ गयें होगें प्रत्येक व्यापारिक बैंक मुख्य कार्य, गौण कार्य और सामाजिक कार्य करते है । इसके मुख्य कार्य निम्नलिखित है-


1. जमा स्वीकार करना (Accepting Deposits)

2. ऋण उपलब्ध कराना (Providing Credit)



जमा स्वीकार करना


व्यापारिक बैंक अपना मुख्य कार्य में सबसे पहले जनता के धन को अपने यहां जमा स्वीकार करता है । धन को जमा कराने हेतु निम्नलिखित प्रकार के खाता ओपन कराने की सुविधाए दी जाती है:-



बचत जमा खाता की सुविधाए 


व्यापारिक बैंक द्वारा बचत जमा खाता की सुविधाये खासकर आम लोगों के लिए दिया जाता है । आम नागरिक घरेलू खर्च के बाद बचा हुआ पैसा बचत खाता में जमा और अपने धन पर ब्याज प्राप्त कर सकता है । बचत खाते के लिए व्यापारिक बैंक द्वारा डेबिट कार्ड, चेकबुक, मोबाइल बैंकिंग, नेटबैकिंग जैसी सर्विस दी जाती है ।


चालू जमा खाता की सुविधाए


व्यापारिक बैंक द्वारा यह खाता विजनेस मैन, कंपनी या अन्य प्रकार के संस्थाओ को ओपेन करने की सलाह देते है क्योंकि चालू जमा खाता में जितना चाहे उतना पैसा डाला और निकाला जा सकता है । चालू खाते में जमा पैसो पर ब्याज नही दिया जाता है परंतु डेबिट कार्ड, चेकबुक, नेटबैकिंग जैसी सर्विस दिया जाता है


सावधि जमा खाता की सुविधाए 


व्यापारिक बैंक सावधि जमा खाता में किसी भी व्यक्ति को एक निश्चित रकम निश्चित समय के लिए डिपोजिट करने का ऑफर करता है क्योंकि डिपोजिट रकम पर ज्यादा से ज्यादा ब्याॅज देते है ।


आवर्ती जमा खाता की सुविधाए 


आवर्ती जमा खाता उनलोगो को खोलने के लिए ऑफर किया जाता है जिनके पास एक बार में मोटी रकम डिपोजिट नही कर सकते । आवर्ती खाता के तहत महीने में थोड़ी थोड़ी रकम निश्चित समय तक मोटी रकम डिपोजिट किया जा सकता है जिसपर व्यापारिक बैंक द्वारा लगभग सावधि खाते के बराबर ब्याज दिया जाता है ।



ऋण उपलब्ध कराना


व्यापारिक बैंको का दूसरा मुख्य कार्य ऋण उपलब्ध कराए जातें है । इसके लिए जनता को निम्नलिखित तरीके से उचित ब्याॅज दरों पर ऋण प्रदान करने के कार्य करते है-



नगद जमा की सुविधाए 


इस प्रकार के ऋण ग्राहक को एक निश्चित जमानत के आधार पर निश्चित जमाराशि निकालने का अधिकार दिया जाता है । व्यापारिक बैंको द्वारा इस तरह के ऋण बहुत कम ब्याज दरों पर उपलब्ध कराया जाता है।


ओवरड्राप्ट की सुविधाए 


यह सुविधा व्यापारिक बैंक की ओर से चालु खाताधारक को दिया जाता है । ओवरड्राप्ट सुविधा के तहत अकाउंट में जमा पैसा से अधिक निकालने की सुविधा होती है ।


अग्रिम ऋण की सुविधाए 


व्यापारिक बैंक द्वारा अग्रिम ऋण यानि पहले ग्राहकों के खाते में डाल दिया जाता है उसके बाद ब्याज लगाना चालु करता है ।


सरकारी प्रतिभूतियों में निवेश


बैंक सरकारी प्रतिभूतियों को खरीदने के लिए भी ऋण उपलब्ध करता है क्योंकि सरकारी प्रतिभूतियों में निवेश करने की जोखिम कम रहता है ।



ये भी पढ़िये:-


वाणिज्यिक बैंक और केंद्रीय बैंक के कार्य क्या है?

केंद्रीय बैंक और वाणिज्यिक बैंक में अंतर क्या है?

Post a Comment