वर्तमान में कितने क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक है Vartaman Mein Kitne Kshetriya Gramin Bank Hai जानने आये हैं तो सबसे पहले बताना चाहूँगा, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक एक प्रकार का सरकारी स्वामित्व वाला अनुसूचित वाणिज्यिक बैंक होते हैं, जो देश में राज्य स्तर पर ग्रामीण क्षेत्रों में बैंकिंग सेवाएँ प्रदान करने का कार्य करता है । भारत सरकार द्वारा देश में पहला क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक की स्थापना 02 अक्टूबर 1975 में उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से की गई थी और अभी वर्तमान में कुल 43 क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक देश के विभिन्न राज्यों के ग्रामीण क्षेत्रों में बैंकिंग सेवाएँ प्रदान कर रही है । इस लेख में आईंये जानते हैं देश में अभी कितने ग्रामीण बैंक हैं ।
![]() |
वर्तमान में कितने क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक है? |
क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों के नाम लिस्ट 2024
1. सौराष्ट्र ग्रामीण बैंक
2. तमिलनाडु ग्राम बैंक
3. तेलंगाना ग्रामीण बैंक
4. त्रिपुरा ग्रामीण बैंक
5. उत्कल ग्रामीण बैंक
6. पंजाब ग्रामीण बैंक
7. ओडिशा ग्राम्य बैंक
8. केरल ग्रामीण बैंक
9. महाराष्ट्र ग्रामीण बैंक
10. मणिपुर ग्रामीण बैंक
11. मेघालय ग्रामीण बैंक
12. मिजोरम ग्रामीण बैंक
13. नागालैंड ग्रामीण बैंक
14. सप्तगिरी ग्रामीण बैंक
15. आर्यावर्त ग्रामीण बैंक
16. कर्नाटक ग्रामीण बैंक
17. मध्यांचल ग्रामीण बैंक
18. पश्चिम बंगा ग्रामीण बैंक
19. प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक
20. आंध्र प्रगति ग्रामीण बैंक
21. उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक
22. बड़ौदा यूपी ग्रामीण बैंक
23. उत्तराखंड ग्रामीण बैंक
24. मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक
25. दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक
26. हिमाचल प्रदेश ग्रामीण बैंक
27. जम्मू-कश्मीर ग्रामीण बैंक
28. झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक
29. पुदुवई भरथियार ग्राम बैंक
30. सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक
31. असम ग्रामीण विकास बैंक
32. विदर्भ कोंकण ग्रामीण बैंक
33. बंगिया ग्रामीण विकास बैंक
34. बड़ौदा गुजरात ग्रामीण बैंक
35. चैतन्य गोदावरी ग्रामीण बैंक
36. इलाकाई देहाती ग्रामीण बैंक
37. छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक
38. बड़ौदा राजस्थान ग्रामीण बैंक
39. राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक
40. कर्नाटक विकास ग्रामीण बैंक
41. उत्तर बंगा क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक
42. अरुणाचल प्रदेश ग्रामीण बैंक
43. आंध्र प्रदेश ग्रामीण विकास बैंक
FAQ
वर्तमान में कितने क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक है?
देश के सर्वोच्च बैंक भारतीय रिज़र्व बैंक के वेबसाइट के अनुसार वर्तमान में 43 क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक है ।
भारत का पहला क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक कौन सा था?
प्रथमा ग्रामीण बैंक भारत का पहला क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक था, जिसका उद्घाटन 02 अक्टूबर, 1975 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी द्वारा किया गया था । अब यह बैंक प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक के नाम से जाना जाता है ।
देश में कुल कितने क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक कार्यरत है?
देश में कुल 43 क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक कार्यरत है, जिसका नाम लिस्ट उपर में बताया गया है ।
ये भी जानिए:-
भारत में कुल कितने पेमेंट बैंक है?
भारत में कुल कितने प्राइवेट बैंक है?
भारत में कुल कितने सरकारी बैंक है?
भारत में कुल कितने विदेशी बैंक है?
भारत में कितने स्माॅल फाइनेंस बैंक है?
भारत में कुल कितने राष्ट्रीयकृत बैंक है?
Post a Comment