भारत में बैंकिंग की शुरुआत ब्रिटिश शासन काल के दौरान हुई थी । बैंक ऑफ हिन्दुस्तान भारत का पहला बैंक था जिसे सन 1770 में स्थापित किया गया था । बैंक ऑफ हिन्दुस्तान 1832 तक संचालित रहा था क्योंकि वित्तीय गड़बड़ियों के कारण इसे बंद करना पड़ा । इसके बाद देश में अनेको बैंक की स्थापना हुई जिसमे से भारतीय स्टेट बैंक स्वतंत्र भारत का पहला बैंक है इसकी स्थापना 01 जुलाई 1955 में हुई है । लेकिन इस बैंक का इतिहास भी काफ़ी पुराना है । भारतीय स्टेट बैंक की स्थापना इंपीरियल बैंक का नाम बदलने के बाद हुआ है ।



स्वतंत्र भारत का पहला बैंक कौन सा है?
स्वतंत्र भारत का पहला बैंक कौन सा है?




FAQ


स्वतंत्र भारत का पहला बैंक कौन सा है?


भारतीय स्टेट बैंक स्वतंत्र भारत का पहला बैंक है, इसकी स्थापना 01 जुलाई 1955 में हुई है ।



भारत में बैंकिंग की शुरुआत कब हुई?


भारत में बैंकिंग की शुरुआत 1700 और 1800 के बीच दशक में हुई थी ।



आजादी के बाद भारत का पहला बैंक कौन सा था?


आज़ादी के बाद भारत का पहला बैंक भारतीय स्टेट बैंक है, जिसकी स्थापना 1955 में हुई है ।



ये भी जानिए:-


भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक बैंक कौन सा है?

विश्व में सबसे अधिक किस बैंक की शाखाएं है?

भारत का सबसे बड़ा वाणिज्यिक बैंक कौन सा है?

भारत में पहला बैंक कब स्थापित किया गया था?

भारत में सर्वाधिक शाखाए किस विदेशी बैंक की है?

भारत में पहला व्यापारिक बैंक कब स्थापित हुआ था?

भारत का सबसे पुराना सार्वजनिक बैंक कौन सा है?

भारत में कौनसा पहला यूरोपियन बैंक कब स्थापित हुआ?

Post a Comment