राजस्थान में सहकारी आंदोलन की शुरुआत वर्ष 1904 में अजमेर से हुई और इसी वर्ष राजस्थान में प्रथम सहकारी कृषि बैंक की स्थापना डीग (भरतपुर) में की गई । जबकी वर्ष 1904 में भारत सरकार द्वारा “सहकारी ऋण समिति अधिनियम” पारित किया गया और 25 अक्टूबर 1905 को भिनाय (अजमेर) में राज्य की प्रथम सहकारी समिति की स्थापना की गई । तथा वर्ष 1910 में प्रथम केंद्रीय सहकारी बैंक की शुरुआत भी अजमेर से ही की गई । वर्तमान राजस्थान में शीर्ष स्तर पर 29 केंद्रीय सहकारी बैंक एवं कई दुग्ध संघ, उपभोक्ता थोक भंडार, प्राथमिक भूमि विकास बैंक और प्राथमिक कृषि साख समीतिया है ।
राजस्थान में प्रथम सहकारी बैंक की स्थापना कहां की गई थी? |
FAQ
राजस्थान में प्रथम सहकारी बैंक की स्थापना कहां की गई थी?
राजस्थान में प्रथम सहकारी कृषि बैंक की स्थापना डीग (भरतपुर) में की गई । जबकी 25 अक्टूबर 1905 को भिनाय (अजमेर) में राज्य की प्रथम सहकारी समिति की स्थापना की गई । तथा 1910 में प्रथम केंद्रीय सहकारी बैंक की स्थापना भी अजमेर से ही की गई थी ।
राजस्थान में सर्वप्रथम सहकारी कृषि बैंक की स्थापना कब हुई थी?
राजस्थान में सर्वप्रथम सहकारी कृषि बैंक की स्थापना 1904 में हुई थी ।
राजस्थान में प्रथम सहकारी समिति की स्थापना कहाँ की गई थी?
राजस्थान में प्रथम सहकारी समिति की स्थापना भिनाय अजमेर में की गई थी ।
ये भी जानिए:-
भारत में कुल कितने पेमेंट बैंक है?
भारत में कुल कितने प्राइवेट बैंक है?
भारत में कुल कितने सरकारी बैंक है?
भारत में कुल कितने विदेशी बैंक है?
भारत में कुल कितने ग्रामीण बैंक है?
भारत में कितने स्माॅल फाइनेंस बैंक है?
भारत में कुल कितने राष्ट्रीयकृत बैंक है?
Post a Comment