भारत में पहला व्यापारिक बैंक कब स्थापित हुआ Bharat Mein Pehla Vyaparik Bank Kab Sthapit Hua इसके बारे में प्रत्येक भारतीय और प्रतियोगिता परीक्षाओ की तैयारी करने वाले छात्रो को अवश्य जानना चाहिए । जी हाँ, वर्तमान में भले ही अनगिनत व्यापारिक बैंक देश में लोगों को बैंकिंग सेवाएँ प्रदान कर रही है, परंतु भारत में बैंकिंग कि शुरुआत 18वीं शताब्दी के मध्य में ही हो चुकी थी । आईंये इस आर्टिकल में जानते हैं हमारे देश भारत में पहला व्यापारिक बैंक कब स्थापित हुआ और साथ में जानेंगे भारत में स्थापित पहला व्यापारिक बैंक कौन सा था



भारत में पहला व्यापारिक बैंक कब स्थापित हुआ
भारत में पहला व्यापारिक बैंक कब स्थापित हुआ


 


भारत में पहला व्यापारिक बैंक कब स्थापित हुआ


भारत में पहला व्यापारिक बैंक सन 1770 में तत्कालीन राजधानी कलकत्ता में स्थापित हुआ जिसका नाम बैंक ऑफ हिन्दुस्तान था, लेकिन शुचारू रूप से नही चलने के कारण 1832 में इस बैंक को पुरी तरह बंद करना पड़ा । इसके बाद भारत में एक के बाद कई व्यापारिक बैंक स्थापित हुआ कुछ नही चला तो बंद हो गए और कुछ बैंक आज भी वर्तमान समय में हमारे बीच मौजूद है ।



FAQ


भारत में स्थापित पहला व्यापारिक बैंक कौन सा था?


भारत में स्थापित पहला व्यापारिक बैंक ‘बैंक ऑफ हिन्दुस्तान’ था । जिसकी स्थापना सन 1770 में मेयर की अलेक्जेंडर एंड कंपनी ने किया था ।



भारत का सबसे पुराना व्यापारिक बैंक कौन सा है?


भारतीय स्टेट बैंक भारत का सबसे पुराना व्यापारिक बैंक है, जिसका इतिहास काफ़ी पुराना है ।



भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक बैंक कौन सा है?


भारतीय स्टेट बैंक संपत्ति, एटीएम, शाखाओ, ग्राहक, कर्मचारी आदि के मामले में भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक बैंक है ।



ये भी जानिए:-


भारत का सबसे बड़ा सरकारी बैंक कौन है?

भारत का सबसे बड़ा राष्ट्रीयकृत बैंक कौन सा है?

भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक बैंक कौन सा है?

विश्व में सबसे अधिक किस बैंक की शाखाएं है?

भारत का सबसे बड़ा वाणिज्यिक बैंक कौन सा है?

भारत में पहला बैंक कब स्थापित किया गया था?

भारत में सर्वाधिक शाखाए किस विदेशी बैंक की है?

Post a Comment