सिबिल स्कोर बिना व्यक्तिगत ऋण कैसे लें

सिबिल स्कोर बिना व्यक्तिगत ऋण कैसे लें Cibil Score Bina Vyaktigat hrin Kaise Le इसके बारे में अधिकांश लोग जानना चाहते हैं । क्योंकि प्रत्येक इंसान को अपने निजी कामों के लिए अचानक पैसों की शक्त ज़रूरत पड़ जाती है । किसी कारणवश पैसों की इंतेजाम ना होने पर उनके पास बैंक से लोन लेना ही एकमात्र विकल्प बच जाता है । अगर आपका सिबिल स्कोर खराब है बिना सिबिल स्कोर के व्यक्तिगत ऋण लेना चाह रहे हैं तो ये आर्टिकल आपके लिए बेहद ही महत्वपूर्ण है, इस आर्टिकल में हम बात करेंगे बिना सिबिल स्कोर के पर्सनल लोन कैसे ले सकते हैं Bina Cibil Score Ke Personal Loan Kaise Le Sakte Hai



सिबिल स्कोर बिना व्यक्तिगत ऋण कैसे लें
सिबिल स्कोर बिना व्यक्तिगत ऋण कैसे लें




सिबिल स्कोर क्या होता है?


सिबिल स्कोर तीन अंको की संख्या होती है, जिसे पैन कार्ड के जरिए पता किया जा सकता है । सिबिल स्कोर के बदौलत ही कोई बैंक या लोन देने वाली कंपनी पता लगा लेता है कि आवेदक को लोन मिलना चाहिए या नहीं ।


सिबिल स्कोर जितना अच्छा होता है उतना ही ज्यादा लोन मिलने की संभावना होती है । अर्थात अच्छा सिबिल स्कोर से पता चलता है कि व्यक्ति लोन चुकाने में सक्षम है । और ऐसे में बैंक या लोन देने वाली कंपनी व्यक्ति को नये-नये लोन के लिए ऑफर करता है ।


अगर किसी व्यक्ति का सिबिल स्कोर खराब या कम होता है तो बैंक से लोन मिलना मुश्किल हो जाता है । वहीं कुछ गैर वित्तीय संस्थाओ द्वारा खराब या कम सिबिल स्कोर पर बड़े ही आसानी से लोन उपलब्ध कराता है । जिसके बारे में हमलोग नीचे जानेंगे ।



बिना सिबिल स्कोर के व्यक्तिगत ऋण कैसे लें?


वर्तमान समय में देखा जाए तो, बहुत सारे ऐसे मोबाइल एप्लीकेशन कंपनी है । जिसके द्वारा बिना सिबिल स्कोर के व्यक्तिगत ऋण प्रदान करता है । यह मोबाइल एप्लीकेशन कंपनी केवल आधार और पैन कार्ड के आधार पर 1000 रूपए से लेकर 30000 रूपय तक के लोन की मंजूरी दे देता है । जो की निम्नलिखित प्रकार है:-


1. KreditBee - 1000 से 300000 रूपए तक


2. SmartCoin - 4000 से 100000 रूपए तक


3. LazyPay - 10000 रूपए तक


4. Simple Pay - 20000 रूपए तक


5. Branch App - 750 से 50000 तक


6. Kreditzy - 1000 से 200000 तक


7. ZestMoney - 1000 से 1000000 तक


8. Paytm - 1000 से 20000 रूपए तक


(नोट:- यहाँ पर मैने लोन एप्लीकेशन की जानकारी दी है किसी तरह का प्रमोशन नहीं है । इसलिए लोन आवेदन करते समय सूझ-बूझ का इस्तेमाल जरूर करें)



बिना सिबिल स्कोर के लोन लेने के ब्याज दर


बिना सिबिल स्कोर के किसी भी मोबाइल एप्लीकेशन से लोन लेना असुरक्षित लोन होता है । इसलिए बैंकों के मुक़ाबले काफ़ी अधिक ब्याज दर होता है । यानि 18% से लेकर 40% तक सालाना ब्याज देना पड़ सकता है । इसके अलावा प्रोसेसिंग फीस भी 2% से लेकर 3% तक देना पड़ सकता है ।



बिना सिबिल स्कोर के लोन के लिए अप्लाई कैसे करें


1. इनमें से कोई भी एक एप्लीकेशन गूगल प्लेस्टोर से इंस्टाल करें ।


2. एप्लीकेशन खोलने के उपरांत मोबाइल नंबर से  रजिस्ट्रेशन करें ।


3. नाम, पता, ईमेल आईडी, आधार, पैन, बैंक अकाउंट और ज़रूरी KYC डॉक्यूमेंट सबमिट करें ।


4. अब लोन आवेदन मंज़ूर किये जाने के बाद लोन राशि बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाएगी ।



बिना सिबिल स्कोर के लोन लेने के लिए ज़रूरी दस्तावेज


1. नवीनतम फोटो

2. आधार कार्ड

3. पैन कार्ड

4. बैंक डिटेल

5. मोबाइल नंबर



बिना सिबिल स्कोर के लोन लेने की योग्यता


1. भारतीय होना ज़रूरी है ।

2. न्यूनतम आयु 21 वर्ष होना चाहिए ।

3. आधार, पैन, एड्रेस प्रूफ, बैंक अकाउंट होना चाहिए ।



FAQ


सिबिल स्कोर चेक कैसे करें?


सिबिल स्कोर चेक करने के लिए कई सारे प्लेटफॉर्म है जैसे कि पेटीएम, अमेजन, बजाज फिनसर्व आदी ।



क्या बिना सिबिल स्कोर के लोन मिल सकता है?


जी हाँ, बिना सिबिल स्कोर के 1000 से लेकर 200000 रूपए तक लोन मिल सकता है ।



बिना सिबिल स्कोर के लोन कैसे लें


बिना सिबिल स्कोर के उपरोक्त में बताए गए मोबाइल एप्लीकेशन की सहायता से लोन लें सकते है ।



बिना सिबिल स्कोर के कितना लोन मिल सकता है?


बिना सिबिल स्कोर के 1000 से लेकर 200000 रूपए तक लोन मिल सकता है । लेकिन इसके लिए आय प्रमाण और मौजूदा वेतन 15000 होनी चाहिए ।



ये भी जानिए:-


सिविल खराब होने पर लोन कैसे मिलेगा?

सिविल खराब होने पर क्या करना चाहिए?

सिविल खराब पर कौन सी बैंक लोन देती है?

सबसे सस्ता पर्सनल लोन किस बैंक का है?

होम लोन के लिए सिबिल कितना होना चाहिए?

आधार पैन कार्ड पर कितना लोन मिल सकता है?

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post