क्रेडिट कार्ड कैसे बनता है (Credit Card Kaise Banta Hai) अधिकांश लोग जानना चाहते हैं, क्योंकि क्रेडिट कार्ड एक प्रकार का ऐसा उधार कार्ड होता है, जिसकी मदद से किसी भी सामान को किस्तों में ख़रीदारी, आनलाईन, हवाई टिकट बुक, रेल टिकट बुक, बिजली बिल का भुगतान एवं होटल, रेस्टोरेंट, पेट्रोल पंप आदी स्थानों पर इस कार्ड के उपयोग से बिल पेमेंट किया जाता है । वर्तमान समय में बैंकों द्वारा ग्राहकों को आकर्षक रिवॉर्ड पॉइंट्स, कैशबैक, छूट, ऑफ़र आदी वाला क्रेडिट कार्ड बनाने की पेशकश किया जाता है । अगर आपने अभी तक क्रेडिट कार्ड नही बनवाया है, क्रेडिट कार्ड बनवाने की सोच रहें हैं तो पूरी लेख अवश्य पढ़े, इस लेख में क्रेडिट कार्ड कैसे बनवाये जाते हैं और क्रेडिट कार्ड बनाने के लिए क्या क्या चाहिए और क्रेडिट कार्ड के नियम एवं शर्तें विस्तारपूर्वक जानकारी मिलेंगी ।
क्रेडिट कार्ड कैसे बनता है (Credit Card Kaise Banta Hai) |
क्रेडिट कार्ड के नियम एवं शर्तें
क्रेडिट कार्ड बनाने के लिए नियम और शर्ते निम्नलिखित प्रकार होती है:-
आवेदनकर्ता भारतीय नागरिक होना चाहिए ।
आवेदनकर्ता की आयु 21 वर्ष से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए ।
क्रेडिट कार्ड नौकरी और खुद के रोजगार करने वालों को ही उपलब्ध कराया जाता है ।
आवेदनकर्ता के पास आधार, पैन, ड्राइविंग लाइसेंस, वेतन पर्ची आदी चीजें होनी चाहिए ।
आवेदनकर्ता का किसी भी प्रकार का कर्ज अत्यधिक बकाया नहीं होना चाहिए ।
आवेदनकर्ता के पास पते का प्रमाण पत्र, सिविल स्कोर अच्छा और चेक बाउंस नही होना चाहिए ।
क्रेडिट कार्ड बनाने के लिए आवश्यक दस्तावेज
1. पेन कार्ड
2. पहचान प्रमाण पत्र
3. निवास प्रमाण पत्र
4. पासपोर्ट साईज फोटो
5. वेतन रशीद, बैंक स्टेटमेंट
क्रेडिट कार्ड कैसे बनता है?
अगर किसी व्यक्ति के पास सभी दस्तावेज मौजूद है, तो वह निम्नलिखित तरीको से क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कर सकता है:-
आफलाइन - बैंक में जाकर बैंक कर्मचारी से बात करने के दौरान सभी क्रेडिट कार्ड पर मिलने वाले फायदों के बारे में विस्तारपूर्वक जाने और अपने हिसाब से सही कार्ड का चुनाव करने के उपरांत बैंक कर्मचारी से क्रेडिट कार्ड फार्म लेकर सही सही जानकारी भरने के बाद जरूरी दस्तावेजों के साथ बैंक कर्मचारी के पास जमा करना होता है । अगर क्रेडिट कार्ड आवेदनकर्ता की पूरी दस्तावेज बैंक की नियम और शर्तों में पास हो जाता है तो उनका क्रेडिट कार्ड बनाकर उनके घर के पते पर डाक के माध्यम से भेज दिया जाता है । आज-कल क्रेडिट कार्ड विक्रेता या क्रेडिट कार्ड प्रतिनिधि से बातचीत करके भी क्रेडिट कार्ड बनवाया जा सकता है ।
ऑनलाइन - ग्राहकों को वर्तमान समय में सभी बैंक आनलाईन क्रेडिट कार्ड बनाने की सुविधा दे रही है, यानि बैंक के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर जरूरी दस्तावेज के साथ आवेदन करके क्रेडिट कार्ड बनाया जा सकता है । कुछ ऐसे ऐप कंपनिया भी है, जिसके द्वारा क्रेडिट कार्ड ऑफर किये जा रहे हैं उन ऐप कंपनियो की मदद से भी क्रेडिट कार्ड बनाया जा सकता है ।
ये भी जानिए:-
वीज़ा क्रेडिट कार्ड क्या होता है?
क्रेडिट कार्ड कितने दिन में आता है?
बजाज फिनसर्व इएमआई कार्ड क्या है?
SBI क्रेडिट कार्ड के फायदे और नुकसान
SBI का सबसे अच्छा क्रेडिट कार्ड कौन है?
किसान क्रेडिट कार्ड के फायदे और नुकसान
HDFC क्रेडिट कार्ड के फायदे और नुकसान
SBI क्रेडिट कार्ड के लिए कितनी सैलरी चाहिए
क्रेडिट कार्ड के लिए कितनी सैलरी होनी चाहिए
Post a Comment