किसान क्रेडिट कार्ड पर कितना लोन मिलता है (Kisan Credit Card Par Kitna Loan Milta Hai) जानने आये हैं तो आपको अच्छी तरह पता होगा, किसान क्रेडिट कार्ड योजना भारत सरकार द्वारा छोटे और मध्यम वर्गो के किसानों के लिए शुरू किया गया एक प्रकार का ऐसा योजना है, जिसके तहत किसानों को सामान्य दर पर लोन उपलब्ध कराया जाता है, ताकी किसान अपनी आर्थिक जरूरतों को आसानी से पुरा कर सके । अगर आप एक किसान हैं तो इस योजना के तहत सामान्य ब्याज दर पर लोन का फायदा उठा सकते हैं, और समय पर भुगतान करने के दौरान कुछ फिसदी तक ब्याज में छुट भी पा सकते हैं । यदि आप किसान है और जानना चाहते हैं किसान क्रेडिट कार्ड पर कितना लोन मिलता है और किसान क्रेडिट कार्ड पर कितना ब्याज लगता है तो पुरी लेख अवश्य पढ़े ।
किसान क्रेडिट कार्ड पर लोन कितना मिलता है? |
किसान क्रेडिट कार्ड पर कितना लोन मिलता है?
किसान क्रेडिट कार्ड योजना के तहत किसान क्रेडिट कार्ड पर 3 लाख रूपए तक का लोन मिलता है, वहीं बिना गांरटी के 1.60 लाख रूपए का लोन मिलता है । यह राशि क्रेडिट कार्ड के जरिए खर्च किया जा सकता है, जैसे की खाद, बीज, उर्वरक, कीटनाशक, सिंचाई, कृषि मशीनीकरण, भूमि विकास, बागवानी, कटाई के उपरांत फसल प्रबंधन से जुड़े कामों को निपटाने में खास मदद मिल सकती है ।
किसान क्रेडिट कार्ड पर कितना ब्याज लगता है?
किसान क्रेडिट कार्ड पर लगभग 4 प्रतिशत ब्याज लगता है, यानि सरल सब्दों में बात किया जाए तो किसान क्रेडिट कार्ड पर ब्याज दर 9 प्रतिशत प्रतिवर्ष से शुरू होती है, जिसपर सरकार की ओर से 2 प्रतिशत छुट दिया जाता है, और इस लोन पर लगभग 3 प्रतिशत की सब्सिडी का प्रावधान भी है । कुल मिलाकर देखा जाए तो किसान क्रेडिट कार्ड पर लगभग 4% का ब्याज दर लगता है । यहां पर याद रखने योग्य बात ये भी है की सरकार द्वारा समय समय पर किसान क्रेडिट कार्ड लोन के ब्याज दर में बदलाव भी किया जा सकता है । इसलिए किसी बैंक से किसान क्रेडिट कार्ड लोन प्राप्त करने से पहले ब्याज दर की जानकारी बैंक वेबसाइट या बैंक शाखा से जरूर प्राप्त कर लेना चाहिए ।
FAQ
1. किसान क्रेडिट कार्ड योजना कब शुरू हुई?
किसान क्रेडिट कार्ड योजना की शुरुआत अगस्त 1998 में तत्कालीन वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा द्वारा की गई थी ।
2. किसान क्रेडिट कार्ड पर लोन कौन-कौन से बैंक प्रदान करती है?
किसान क्रेडिट कार्ड योजना के तहत किसान क्रेडिट कार्ड पर लोन देश के सरकारी बैंक, प्राइवेट बैंक, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक, लघु वित्त बैंक और सहकारी समितियों द्वारा प्रदान की जाती है ।
3. किसान क्रेडिट कार्ड के दस्तावेजों की आवश्यकता
पासपोर्ट साईज रंगीन फोटो,
बैंक से प्राप्त एप्लीकेशन फॉर्म (भरा हुआ),
आधार, वोटर ड्राइविंग लाइसेंस (इनमें से एक)
भू-जोत का प्रमाण-पत्र आदि की आवश्यकता पड़ती है ।
4. किसान कार्ड के लिए कितनी जमीन चाहिए?
नाबार्ड और आरबीआई के मुताबिक किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए न्यूनतम जमीन की सीमा नही बताया गया है । कम से कम जमीन पर भी किसान क्रेडिट कार्ड बनवाया जा सकता है ।
5. किसान क्रेडिट कार्ड लोन कितने समय में चुकाना होता है?
किसान क्रेडिट कार्ड लोन 5 वर्ष के दौरान चुकाना होता है । समय पर ना चुकाने के क्रम में अधिकतम ब्याज वसूल किया जाता है ।
6. किसान क्रेडिट कार्ड कितने वर्ष के लिए वैध होता है?
किसान क्रेडिट कार्ड 05 वर्षो तक के लिए वैध होता है, परंतु 05 वर्ष के बाद पुनः इसे नवीनीकरण करवा जा सकता है ।
ये भी जानिए:-
वीज़ा क्रेडिट कार्ड क्या होता है?
क्रेडिट कार्ड कितने दिन में बन जाता है?
बजाज फिनसर्व इएमआई कार्ड क्या है?
SBI क्रेडिट कार्ड के फायदे और नुकसान
SBI का सबसे अच्छा क्रेडिट कार्ड कौन है?
किसान क्रेडिट कार्ड के फायदे और नुकसान
HDFC क्रेडिट कार्ड के फायदे और नुकसान
SBI क्रेडिट कार्ड के लिए कितनी सैलरी चाहिए
Post a Comment