बैंक को हिंदी में क्या कहते हैं (Bank Ko Hindi Mein Kya Kahte Hain) आईंये इस लेख में जानने की कोशिश करते है, क्योंकि आज के दौर में लगभग सभी लोगों का किसी न किसी बैंक में खाता अवश्य है, जिसमें वह पैसे जमा करते हैं, लेकिन बैंक को हिंदी में क्या कहा जाता है इसके बारें में बहुत ही कम लोग जानते हैं । जी हां हम सभी लोग रोज़ाना बातचीत के दौरान बैंक ही बोलते हैं, जो की एक अंग्रेज़ी शब्द है, लेकिन बैंक का हिंदी मतलब भी होता है, जिसके बारें में सभी लोगों को अवश्य पता होनी चाहिए । चलिए बिना देर किए जल्दी से जान लेते है बैंक मीनिंग इन हिंदी क्या होता है ।
बैंक को हिंदी में क्या कहते हैं? |
बैंक को हिंदी में क्या कहते हैं?
बैंक एक अंग्रेज़ी शब्द है, जिसे हिंदी में 'अधिकोष' कहा जाता हैं । अधिकोष शब्द 'Treasury' वर्ड से लिया गया है, जिसका हिंदी अर्थ ख़ज़ाना होता है । और हम सभी जानते हैं ख़ज़ाना को किसी अच्छे और सुरक्षित स्थानों पर ही रखा जाता है । बैंक एक ऐसी जगह है, जहाँ पर लोगों के धन को सुरक्षित और उनके जमा धन पर लाभ के साथ-साथ विभिन्न प्रकार के बैंकिंग सुविधाए जैसे कि कई तरह के खाता खोलने की इजाज़त, चेकबुक, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, लोन की सुविधा आदि प्रदान किये जाते हैं । हमारे देश भारत में सबसे पहला बैंक सन 1770 को कलकत्ता में की गई थी, अभी यह बैंक अस्तित्व में नही है, लेकिन वर्तमान समय में देखा जाए तो भारत में अनगिनत बैंक मौजूद है, और सभी बैंकों द्वारा अपने ग्राहको को बेहतरीन बैंकिंग सुविधाए दी जा रही है ।
ये भी जानिए:-
Post a Comment