यूको बैंक में मिनिमम बैलेंस कितना होना चाहिए (Uco Bank Me Minimum Balance Kitna Hona Chahiye) इसके बारें में यूको बैंक के प्रत्येक खाताधारकों को अवश्य पता होनी चाहिए, क्योंकि खाते में मिनिमम बैलेंस मेंटेन नही करने पर यूको बैंक की ओर से जुर्माना वसूल किया जाता है । यदि आपका यूको बैंक में बचत खाता या चालू खाता है तो इस आर्टिकल को जरूर पढ़ें, ताकी आपको भी पता रहें यूको बैंक के सभी खाते में मिनिमम बैलेंस बनाये रखने की लिमिट कितनी है ।
यूको बैंक में मिनिमम बैलेंस कितना होना चाहिए
क्षेत्रों के हिसाब से और तिमाही आधार पर यूको बैंक के विभिन्न खाते में निम्नलिखित प्रकार मिनिमम बैलेंस मेंटेन रखना आवश्यक है-
1. यूको सरल बचत खाता (चेकबुक के साथ)
श्रेणी ग्रामीण अर्ध शहरी महानगरीय
वैयक्तिक रु. 250 रु. 500 रु. 1000
पेंशनभोगी रु. 100 रु. 100 रु. 250
अन्य रु. 250 रु. 1000 रु. 1500
2. यूको सरल बचत खाता (बिना चेकबुक वाले)
श्रेणी ग्रामीण अर्ध शहरी महानगरीय
सभी श्रेणी रु. 100 रु. 250 रु. 500
पेंशनभोगी रु. 50 रु. 50 रु. 50
3. यूको बेसिक चालू खाता
श्रेणी ग्रामीण अर्ध शहरी महानगरीय
वैयक्तिक रु.1000/- रु.2000/- रु.3000/-
अन्य रु.2000/- रु.2500/- रु.5000/-
4. यूको नो-फ्रिल और यूको स्मार्ट किड्स बचत खाता
बिना चेकबुक खाता ओपनिंग शुल्क - रू. 5
चेकबुक के साथ खाता ओपनिंग शुल्क - 250 रू.
चेकबुक के साथ मिनिमम बैलेंस - 250 रू.
बिना चेकबुक के मिनिमम बैलेंस - 0 रू.
ये भी जानिए:-
सेंट्रल बैंक में मिनिमम बैलेंस कितना होना चाहिए?
एसबीआई में मिनिमम बैलेंस कितना होना चाहिए?
एक्सिस बैंक में मिनिमम बैलेंस कितना होना चाहिए?
यूनियन बैंक में मिनिमम बैलेंस कितना होना चाहिए?
करंट अकाउंट में मिनिमम बैलेंस कितना होना चाहिए?
बैंक ऑफ इंडिया में मिनिमम बैलेंस कितना होना चाहिए?
आईसीआईसीआई में मिनिमम बैलेंस कितना होना चाहिए
Post a Comment