बैंक ऑफ इंडिया में मिनिमम बैलेंस कितना होना चाहिए (Bank Of India Me Minimum Balance Kitna Hona Chahiye) जानने आयें हैं तो सबसे पहले बताना चाहुंगा, बैंक ऑफ इंडिया अपने ग्राहकों को कई प्रकार के सेविंग अकाउंट और करंट अकाउंट खोलने की सुविधा देता है । यदि आप बैंक ऑफ इंडिया में जनधन योजना के तहत सेविंग अकाउंट खुलवाया है तो इसमें मिनिमम बैलेंस बनाये रखने की जरूरत नही है । परंतु बैंक ऑफ इंडिया के अन्य सेविंग अकाउंट के अलावे करंट अकाउंट में मिनिमम बैलेंस रखना होगा । बैंक ऑफ इंडिया के सेविंग और करंट अकाउंट में मिनिमम बैलेंस कितना होना चाहिए इसकी जानकारी नीचे दी गई है ।
बैंक ऑफ इंडिया में मिनिमम बैलेंस कितना होना चाहिए? |
सेंट्रल बैंक सेविंग अकाउंट में मिनिमम बैलेंस कितना होना चाहिए?
क्षेत्रों के हिसाब से तिमाही आधार पर बैंक ऑफ इंडिया के सेविंग अकाउंट में न्यूनतम बैलेंस निम्नलिखित प्रकार होना चाहिए-
1. स्टार सुरक्षा एसबी प्लस खाता - 500 रू.
2. बचत बैंक साधारण खाता - 500 रू. (चेकबुक के साथ)
3. बचत बैंक साधारण खाता - 100 रू. (बिना चेकबुक के)
4. बीओआई स्टार महिला बचत खाता - 5000 रू.
5. स्टार वरिष्ठ नागरिक बचत खाता - 10000 रू.
6. स्टार युवा खाता - 2500 रू. (ग्रामीण/अर्ध-शहरी शाखा के लिए)
7. स्टार युवा खाता - 5000 रू. (मेट्रो/शहरी शाखा के लिए)
बैंक ऑफ इंडिया करंट अकाउंट में मिनिमम बैलेंस कितना होना चाहिए?
क्षेत्रों के हिसाब से तिमाही आधार पर बैंक ऑफ इंडिया के स्टार जेनरल करंट अकाउंट में न्यूनतम बैलेंस निम्नलिखित प्रकार होना चाहिए-
ग्रामीण-अर्ध शहरी शहरी शाखा मैट्रो-महानगर
2000 रूपए 5000 रूपए 7500 रूपए
ये भी जानिए:-
सेंट्रल बैंक में मिनिमम बैलेंस कितना होना चाहिए?
एसबीआई में मिनिमम बैलेंस कितना होना चाहिए?
एक्सिस बैंक में मिनिमम बैलेंस कितना होना चाहिए?
यूनियन बैंक में मिनिमम बैलेंस कितना होना चाहिए?
करंट अकाउंट में मिनिमम बैलेंस कितना होना चाहिए?
आईसीआईसीआई में मिनिमम बैलेंस कितना होना चाहिए
Post a Comment