एक्सिस बैंक में मिनिमम बैलेंस कितना होना चाहिए?

एक्सिस बैंक में मिनिमम बैलेंस कितना होना चाहिए (Axis Bank Me Minimum Balance Kitna Hona Chahiye) जानने आये हैं तो आप अवश्य ही एक्सिस बैंक के खाताधारक होगें । दोस्तों एक्सिस बैंक में कई प्रकार के खाता खुलवाये जा सकते हैं । यदि जनधन खाते की बात किया जाए तो इसमें मिनिमम बैलेंस बनायें रखने की अनिवार्यता नही है, लेकिन एक्सिस बैंक के ईज़ी एक्सेस बचत खाते में न्यूनतम शेष राशि बनाये रखना अनिवार्य है, जो की यह नियम 01 अप्रैल 2022 से लागू है, जैसे की- मेट्रो और शहरी स्थानों के लिए 12,000 रूपए, अर्ध शहरी के लिए 5,000 रूपए और ग्रामीण के लिए 2,500 रूपए होनी चाहिए ।




एक्सिस बैंक में मिनिमम बैलेंस कितना होना चाहिए?
एक्सिस बैंक में मिनिमम बैलेंस कितना होना चाहिए?





1. एक्सिस बैंक सेविंग अकाउंट पर कितना ब्याज मिलता है?


एक्सिस बैंक सेविंग अकाउंट पर लगभग 3 से 4 पर्सेन्ट का ब्याॅज मिलता है ।



2. एक्सिस बैंक सेविंग अकाउंट में मिनिमम बैलेंस कितना रूपए होना चाहिए? 


एक्सिस बैंक सेविंग अकाउंट में मिनिमम बैलेंस निम्नलिखित प्रकार होना चाहिए जैसे कि- ग्रामीण क्षेत्र के शाखा में 2500 रूपए, अर्द्ध शहरी क्षेत्र के शाखा में 5000 रूपए एवं मेट्रो और शहरी क्षेत्र के शाखा में 12000 रूपए।



3. एक्सिस बैंक बैलेंस चेक करने का नंबर क्या है?


एक्सिस बैंक बैलेंस चेक करने का नंबर 1800 419 5959 और 1800 419 5858 है ।



4. एक्सिस बैंक कस्टमर केयर नंबर क्या है?


एक्सिस बैंक कस्टमर केयर नंबर 18604195555 है ।




ये भी जानिए:-


जनधन अकाउंट में कितना पैसा रख सकते हैं?

जीरो बैलेंस अकाउंट कौन सी बैंक में खुलता है?

पंजाब नेशनल बैंक में खाता कितने से खुलता है?

भारतीय स्टेट बैंक में खाता कितने से खुलता है?

यूनियन बैंक में मिनिमम बैलेंस कितना होना चाहिए?

SBI सेविंग अकाउंट में कितना पैसा रख सकते हैं?

BOB सेविंग अकाउंट में कितना पैसा रख सकते हैं?

PNB सेविंग अकाउंट में कितना पैसा रख सकते हैं?

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post