यूनियन बैंक में मिनिमम बैलेंस कितना होना चाहिए (Union Bank Me Minimum Balance Kitna Hona Chahiye) जानने आयें हैं तो आपको भलीभांति पता होगा, यूनियन बैंक अपने ग्राहकों को कई प्रकार के खाता खोलने की सुविधा देते हैं, लेकिन इस बैंक में सबसे अधिक सेविंग अकाउंट खुलवाये जाते है, जिसमें मिनिमम बैलेंस बनायें रखना अनिवार्य होता है, अन्यथा खाताधारक से जुर्माना वसूल किया जाता है । यदि आप चेकबुक के बिना यूनियन बैंक के सेविंग अकाउंट उपयोग करते हैं तो आपके खाते में जैसी कि- ग्रामीण क्षेत्रों के शाखा में 100 रूपए, अर्द्ध शहरी क्षेत्रों के शाखा में 250, और महानगरों के शाखा में 500 रूपए मिनिमम बैलेंस होना चाहिए । और चेकबुक वाले खाताधारकों को बताये गए मिनिमम बैलेंस से दोगुना बैलेंस रखना अनिवार्य है । 



यूनियन बैंक में मिनिमम बैलेंस कितना होना चाहिए?
यूनियन बैंक में मिनिमम बैलेंस कितना होना चाहिए?




1. यूनियन बैंक सेविंग अकाउंट में न्यूनतम राशि कितनी होनी चाहिए?


यूनियन बैंक सेविंग अकाउंट में न्यूनतम राशि निम्नलिखित प्रकार होनी चाहिए, जैसे कि- ग्रामीण क्षेत्रों के शाखा में 100 रूपए, अर्द्ध शहरी क्षेत्र के शाखा में 250 रूपए और महानगर क्षेत्र के शाखा में 1000 रूपए ।



2. यूनियन बैंक सेविंग अकाउंट में कितने पैसे रख सकते हैं?


यूनियन बैंक सेविंग अकाउंट में जितना मर्जी उतना पैसे जमा किये जा सकते हैं, बशर्ते एक वित्तीय वर्ष में दस लाख रूपए होना चाहिए, अन्यथा इंनकम टैक्स का सामना करना पड़ सकता है ।



3. यूनियन बैंक सेविंग अकाउंट पर कितना ब्याज देता है?


यूनियन बैंक सेविंग अकाउंट पर लगभग 3% ब्याॅज देता है।



4. यूनियन बैंक किस महीने ब्याज देता है?


यूनियन बैंक हर साल तिमाही आधार पर अप्रैल, जुलाई, अक्टूबर और जनवरी के महीनों में ब्याज देता है । 



5. यूनियन बैंक बैलेंस चेक मिस कॉल नंबर क्या है?


यूनियन बैंक बैलेंस चेक मिस कॉल नंबर 09223008586 है ।




ये भी जानिए:-


जनधन अकाउंट में कितना पैसा रख सकते हैं?

जीरो बैलेंस अकाउंट कौन सी बैंक में खुलता है?

पंजाब नेशनल बैंक में खाता कितने से खुलता है?

भारतीय स्टेट बैंक में खाता कितने से खुलता है?

SBI सेविंग अकाउंट में कितना पैसा रख सकते हैं?

BOB सेविंग अकाउंट में कितना पैसा रख सकते हैं?

PNB सेविंग अकाउंट में कितना पैसा रख सकते हैं?

Post a Comment