सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में मिनिमम बैलेंस कितना होना चाहिए (Central Bank Of India Me Minimum Balance Kitna Hona Chahiye) जानने आयें हैं तो सबसे पहले बताना चाहुंगा, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया अपने ग्राहकों को कई प्रकार के बचत और चालू खाता खोलने की सुविधा देता है । यदि आप सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में जनधन योजना के तहत सेंट्रल समर्थ बचत खाता खुलवाया है तो इसमें आपको 50 रूपए मिनिमम बैलेंस बनाये रखना होगा । इसके अलावा अगर आपके पास सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के होम बचत सुरक्षित खाता या सामान्य चालू खाता है तो इसमें भी त्रैमासिक औसत शेष राशि बनाये रखना अनिवार्य है, जिसके बारें में नीचे जानकारी प्राप्त कर सकते है । 



सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में मिनिमम बैलेंस कितना होना चाहिए?
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में मिनिमम बैलेंस कितना होना चाहिए?





सेंट्रल बैंक सेविंग अकाउंट में मिनिमम बैलेंस कितना होना चाहिए?


क्षेत्रों के हिसाब से सेंट्रल बैंक सेविंग अकाउंट में न्यूनतम बैलेंस की आवश्यकता निम्नलिखित है-


ग्रामीण शाखा        अर्ध शहरी शाखा      महानगर शाखा


500 रूपए             1000 रूपए           2000 रूपए




सेंट्रल बैंक करंट अकाउंट में मिनिमम बैलेंस कितना होना चाहिए?


क्षेत्रों के हिसाब से सेंट्रल बैंक नार्मल करंट अकाउंट में न्यूनतम बैलेंस की आवश्यकता निम्नलिखित प्रकार है-


ग्रामीण-अर्ध शहरी      शहरी शाखा          मैट्रो महानगर


 3000 रूपए           5000 रूपए          7000 रूपए 




ये भी जानिए:-


एसबीआई में मिनिमम बैलेंस कितना होना चाहिए?

एक्सिस बैंक में मिनिमम बैलेंस कितना होना चाहिए?

यूनियन बैंक में मिनिमम बैलेंस कितना होना चाहिए?

करंट अकाउंट में मिनिमम बैलेंस कितना होना चाहिए?

स्टेट बैंक सेविंग अकाउंट में कितना पैसा रख सकते हैं?

बैंक ऑफ बड़ौदा में खाता कितने रुपए से खुलता है?

आईसीआईसीआई में मिनिमम बैलेंस कितना होना चाहिए

एचडीएफसी बैंक में मिनिमम बैलेंस कितना होना चाहिए?

2 Comments

  1. Central Bank me 2000 rs minimum balance pr charge lga dete h

    ReplyDelete
    Replies
    1. जी हां, महानगर क्षेत्र के बैंक शाखा में मिनिमम बैलेंस 2000 लगते हैं

      Delete

Post a Comment