SBI जीरो बैलेंस अकाउंट में कितना पैसा रख सकते हैं (SBI Zero Balance Account Me Kitna Paisa Rakh Sakte Hai) जानने आये हैं तो आपको अच्छी तरह पता होगा, इस प्रकार के खाता मुख्य रूप से भारत में रहने वाले गरीब परिवारों द्वारा खुलवाया जाता हैं, ताकि घरेलू खर्च के बाद बचत किया पैसा सुरक्षित अपने बैंक खाता में रख सके, और बैंक से मिलने वाले ब्याॅज का लाभ मिल सके । अगर आपका भी एसबीआई यानि भारतीय स्टेट बैंक में जीरो बैलेंस अकाउंट है, जानना चाहते हैं एसबीआई जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट में कितना पैसा रख सकते हैं तो पूरी लेख अवश्य पढें । 



SBI जीरो बैलेंस अकाउंट में कितना पैसा रख सकते हैं?
SBI जीरो बैलेंस अकाउंट में कितना पैसा रख सकते हैं?




एसबीआई जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट में कितना पैसा रख सकते हैं?


एसबीआई जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट में जितना मर्जी उतना पैसा रख सकते हैं, लेकिन एक वित्तीय वर्ष के दौरान केवल 1 लाख रूपए तक ही जमा कर सकते हैं । इससे अधिक पैसा रखने के लिए सामान्य बचत खाता में तब्दील कराना होगा । उसके बाद सामान्य खाते में जितना मर्जी उतना पैसा रखा जा सकता है ।




ये भी जानिए:-


जनधन अकाउंट में कितना पैसा रख सकते है?

करंट अकाउंट में कितना पैसा रख सकते हैं?

जनधन अकाउंट में कितना पैसा रख सकते हैं?

BOI सेविंग अकाउंट में कितना पैसा रख सकते हैं?

PNB सेविंग अकाउंट में कितना पैसा रख सकते हैं?

SBI सेविंग अकाउंट में कितना पैसा रख सकते हैं?

BOB सेविंग अकाउंट में कितना पैसा रख सकते हैं?

ICICI सेविंग अकाउंट में कितना पैसा रख सकते हैं?

Post a Comment