डीबीएस किस देश की बैंक है DBS Kis Desh Ki Bank Hai जानने आये हैं तो आपका स्वागत है । दोस्तों डीबीएस सिंगापुर की एक प्रमुख बैंक है, जिसकी स्थापना सिंगापुर सरकार द्वारा 16 जुलाई 1968 को आर्थिक विकास बोर्ड से औद्योगिक वित्तपोषण गतिविधियों को संभालने के लिए किया था । वर्तमान समय में डीबीएस बैंक की शाखाएँ सिंगापुर के साथ-साथ पूरी एशिया में पाई जा सकती हैं । इस बैंक की कुल संपत्ति 2019 के अनुसार 501 बिलियन अमेरीकी डाॅलर था, जिससे साबित होता है की डीबीएस बैंक संपत्ति के हिसाब से दक्षिण पूर्व एशिया का सबसे बड़े बैंकों में से एक है । अंतत: डीबीएस बैंक से संबंधित अधिक जानकारी के लिए पूरी लेख पढ़ सकते हैं ।



डीबीएस किस देश की बैंक है?
डीबीएस किस देश की बैंक है?




1. डीबीएस बैंक का फुल फॉर्म क्या है?


डीबीएस बैंक का फुलफॉर्म डेवलपमेंट बैंक ऑफ सिंगापुर है ।



2. डीबीएस बैंक की स्थापना कब हुई थी?


डीबीएस बैंक की स्थापना 16 जुलाई 1968 में हुई थी ।



3. डीबीएस बैंक का मुख्यालय कहाँ स्थित है?


डीबीएस बैंक का मुख्यालय सिंगापुर में स्थित है ।



4. डीबीएस किस देश की बैंक है?


डीबीएस सिंगापुर का एक प्रमुख बैंक है ।



5. डीबीएस बैंक सरकारी है या प्राइवेट?


यह एक सिंगापुर का बहुराष्ट्रीय बैंकिंग और वित्तीय सेवा निगम बैंक है, जो की प्राइवेट लिमिटेड बैंक है, इसे 'शेयरों द्वारा सीमित कंपनी' के रूप में वर्गीकृत किया गया है ।



6. डीबीएस किस तरह की कंपनी है?


डीबीएस ग्रुप होल्डिंग्स लिमिटेड एक निवेश कंपनी है, जो खुदरा, छोटे और मध्यम आकार के उद्यम, कॉर्पोरेट और निवेश बैंकिंग सेवाएं प्रदान करती है ।



7. क्या डीबीएस एक सुरक्षित बैंक है?


जी हाँ, डीबीएस एक सुरक्षित और पुराना बैंक है ।



8. डीबीएस बैंक कस्टमर केयर नंबर क्या है?


डीबीएस बैंक कस्टमर केयर नंबर 18002094555 है ।




ये भी जानिए:-


भारत का सबसे अच्छा सरकारी बैंक कौन सा है?

किस प्रकार के बैंक खाता में ब्याज नही मिलता है?

एक नंबर कितने बैंक खाता से लिंक कर सकते हैं?

सेविंग अकाउंट में मिनिमम बैलेंस कितना होना चाहिए?

करंट अकाउंट में मिनिमम बैलेंस कितना होना चाहिए?

सबसे अच्छा एसबीआई डेबिट कार्ड कौन सा होता है?

सैलरी अकाउंट और सेविंग अकाउंट में क्या अंतर है?

Post a Comment