Pnb सेविंग अकाउंट में कितना ब्याज मिलता है?

Pnb सेविंग अकाउंट में कितना ब्याज मिलता है (Pnb Saving Account Interest Rate 2023) के बारें में बात किया जाए तो पीएनबी बैंक अपने ग्राहकों को कई प्रकार के सेविंग अकाउंट खोलने की सुविधा प्रदान करता है । 04 अप्रैल 2022 के अनुसार पीएनबी बैंक द्वारा 10 लाख रूपए से कम सेविंग अकाउंट में जमा धन पर प्रतिवर्ष 2.70 फिसदी, और 10 लाख रूपए या इससे अधिक रूपए वाले सेविंग अकाउंट में जमा धन पर प्रतिवर्ष 2.75 फिसदी की दर से ब्याज दिया जा रहा है । अंतत: पीएनबी यानि पंजाब नेशनल बैंक से संबंधित अधिक जानकारी के लिए संपूर्ण आर्टिकल को जरूर पढ़े ।



Pnb सेविंग अकाउंट में कितना ब्याॅज मिलता है?
Pnb सेविंग अकाउंट में कितना ब्याॅज मिलता है?





1. Pnb बैंक बैलेंस चेक मिस कॉल नंबर क्या है?


Pnb बैंक बैलेंस चेक मिस नंबर 1800 180 2223 है ।



2. पंजाब नेशनल बैंक सेविंग अकाउंट पर कितना ब्याज मिलता है?


10 लाख रूपए से कम सेविंग अकाउंट पर प्रतिवर्ष 2.70 फिसदी, और 10 लाख या इससे अधिक वाले सेविंग अकाउंट पर 2.75 फिसदी ब्याॅज मिलता हैं ।




ये भी जानिए:-


जीरो बैलेंस खाता कौन सी बैंक में खुलता है?

स्टेट बैंक में खाता कितने रुपए से खुलता है?

यूनियन बैंक में खाता कितने रुपए से खुलता है?

बड़ौदा बैंक में खाता कितने रुपए से खुलता है?

एचडीएफसी में खाता कितने रुपए से खुलता है?

जीरो बैलेंस अकाउंट में कितना पैसा रख सकते हैं?

पोस्ट ऑफिस में खाता खोलने के लिए क्या चाहिए?

पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट में कितना ब्याज मिलता है?

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post