पोस्ट ऑफिस में सेविंग अकाउंट पर कितना ब्याज मिलता है (Interest Rate on Savings Account In Post Office 2023) अधिकांश लोग जानना चाहते हैं, क्योंकि आज-कल में पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट में जमा धन पर लगभग 4% की दर से सालाना ब्याज मिल रहा है, जो की अन्य बैंकों की तुलना में काफ़ी अधिक है । आज-कल अधिकतर लोग पोस्ट ऑफिस में महज 500 रूपय से अपना सेविंग अकाउंट खुलवाने के बाद अच्छा खासा ब्याज अर्जित कर रहे हैं, और इसके साथ-साथ पोस्ट ऑफिस द्वारा मिलने वाला तमाम बैंकिंग सुविधाओ का लाभ भी उठा रहे हैं ।
![]() |
पोस्ट ऑफिस में सेविंग अकाउंट पर कितना ब्याॅज मिलता है? |
1. पोस्ट ऑफिस में सेविंग अकाउंट कितने रुपए से खुलता है?
पोस्ट ऑफिस में सेविंग अकाउंट बिना चेकबुक के 50 रूपए में, और चेकबुक के साथ 500 रूपए में खुलता है ।
2. पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट में कितना पैसा रख सकते हैं?
पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट में पैसे रखने की कोई सीमा नही है, खाताधारक जितना चाहें उतना पैसा रख सकते है, लेकिन एक वित्तीय वर्ष में नगद जमा 10 लाख से अधिक नही कर सकते । इससे अधिक जमा या निकासी के लिए ऑनलाइन सहारा ले सकते हैं ।
ये भी जानिए:-
जीरो बैलेंस खाता कौन सी बैंक में खुलता है?
स्टेट बैंक में खाता कितने रुपए से खुलता है?
यूनियन बैंक में खाता कितने रुपए से खुलता है?
बड़ौदा बैंक में खाता कितने रुपए से खुलता है?
एचडीएफसी में खाता कितने रुपए से खुलता है?
Post a Comment