पोस्ट ऑफिस में खाता कितने रुपए से खुलता है?

पोस्ट ऑफिस में खाता कितने रुपए से खुलता है (Post Office Me Khata Kitne Rupay Se Khulta Hai) अधिकांश लोग जानना चाहते हैं, क्योंकि वर्तमान समय में अन्य बैंकों के अपेक्षा पोस्ट ऑफिस में खाता खोलने और पैसे जमा करने पर अधिक ब्याॅज का लाभ मिल रहा है । पोस्ट ऑफिस में सेविंग अकाउंट यानि बचत खाता खुलवाने की बात किया जाए तो पोस्ट ऑफिस में बिना चेकबुक वाला बचत खाता महज 5 रूपए में, और चेकबुक वाला बचत खाता 500 रूपए में खुलता है । इसके बाद ठिक इसी प्रकार चेकबुक वाले बचत खाता में न्यूनतम बैलेंस 500 रूपए बनाये रखना जरूरी रहता है । इसके अलावे पोस्ट ऑफिस में कई प्रकार के और भी खाते खुलवाये जा सकते है, जिसमें जमा धन पर अधिक से अधिक ब्याॅज अर्जित किया जा सकता है ।



पोस्ट ऑफिस में खाता कितने रुपए से खुलता है?
पोस्ट ऑफिस में खाता कितने रुपए से खुलता है?




1. पोस्ट ऑफिस में खाता खोलने के लिए कौन-कौन से दस्तावेज़ होनी चाहिए?


पासपोर्ट साईज फोटो, पहचान पत्र के रूप में आधार, वोटर, ड्राइविंग लाइसेंस, मनरेगा जाॅब कार्ड, इंडियन पासपोर्ट, शिक्षण संस्थानों द्वारा जारी प्रमाण पत्र आदि इनमें से कोई एक



2. पोस्ट ऑफिस में कितने रुपए से खाता खुलता है?


पोस्ट ऑफिस में 500 रुपए से चेकबुक के साथ, और बिना चेकबुक के साथ 50 रुपए में खाता खुलता है ।



3. पोस्ट ऑफिस में कितना पैसा जमा कर सकते है?


पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट में पैसे रखने की कोई लिमिट नही है, जितना मर्जी उतना पैसे रख सकते है, लेकिन एक वित्तीय वर्ष में नगद जमा निकासी पर लिमिटेशन होती है । परंतू खाते में ऑनलाइन माध्यम से जमा निकासी किया जा सकता है ।



4. पोस्ट ऑफिस में ब्याॅज कितना मिलता है?


अन्य सभी बैंकों के अपेक्षा पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट में सालाना लगभग 4% दर के हिसाब से ब्याॅज मिलता है ।



5. पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट में न्यूनतम बैलेंस कितना होना चाहिए?


पोस्ट ऑफिस बिना चेकबुक वाले सेविंग अकाउंट में न्यूनतम बैलेंस रखने की कोई जरूरत नही होती, परंतु चेकबुक वाले सेविंग अकाउंट में न्यूनतम बैलेंस 500 रुपए होनी ही चाहिए ।




ये भी जानिए:-


जीरो बैलेंस खाता कौन सी बैंक में खुलता है?

स्टेट बैंक में खाता कितने रुपए से खुलता है?

यूनियन बैंक में खाता कितने रुपए से खुलता है?

बड़ौदा बैंक में खाता कितने रुपए से खुलता है?

एचडीएफसी में खाता कितने रुपए से खुलता है?

जीरो बैलेंस अकाउंट में कितना पैसा रख सकते हैं?

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post