यूनियन बैंक में खाता कितने रुपए से खुलता है (Union Bank Me Khata Kitne Rupay Se Khulta Hai) इसके बारें में जानने आये हैं तो आपका स्वागत है । दोस्तों यूनियन बैंक हमारें देश भारत का सरकारी बैंक है, जिसमें कई प्रकार के खाते खुलवायें जा सकते हैं । अगर आप पहली बार अपना खाता खुलवाने के लिए यूनियन बैंक को चुना है तो, इस बैंक में जनधन योजना के तहत जीरो रूपए में जनधन बचत खाता खुलवा सकते हैं, लेकिन सामान्य बचत खाता को खुलवाने के लिए आपको मिनिमम बैलेंस जमा करना होगा । आईंये जानते हैं यूनियन बैंक में सामान्य बचत खाता कितने रुपए में खुलता है ।
![]() |
यूनियन बैंक में खाता कितने रुपए में खुलता है? |
यूनियन बैंक में सामान्य बचत खाता कितने रुपए में खुलता है?
यूनियन बैंक में चेकबुक के साथ और बिना चेकबुक के साथ सामान्य बचत खाता निम्नलिखित रुपए में खुलता है-
ग्रामीण शाखा अर्द्ध शहरी शाखा महानगर शाखा
250 रुपए 500 रुपए 1000 रुपए
100 रुपए 250 रुपए 500 रुपए
ये भी जानिए:-
जीरो बैलेंस खाता किस बैंक में खुलता है?
स्टेट बैंक में खाता कितने से खुलता है?
बड़ौदा बैंक में खाता कितने से खुलता है?
जीरो अकाउंट में कितना पैसा रख सकते हैं?
पंजाब नेशनल बैंक में खाता कितने से खुलता है?
एक्सिस बैंक में मिनिमम बैलेंस कितना होना चाहिए?
Account open ma kitna pass lagta ha
ReplyDelete100 से लेकर 1000 रूपए में खुलता है जो ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के हिसाब से लगता है ।
DeletePost a Comment