UAN फुल फ़ॉर्म इन हिंदी और यूएएन नंबर क्या होता है कैसे प्राप्त करें पूरी जानकारी

UAN फुल फ़ॉर्म इन हिंदी और यूएएन नंबर क्या होता है कैसे प्राप्त करें पूरी जानकारी आपके समक्ष देने जा रहें है । जी हां दोस्तों यदि आप नौकरी करने के लिए हाल ही में किसी कंपनी में ज्वाइनिंग किया है या नौकरी करने के लिए सोच रहे तो आपको यूएएन नंबर की जानकारी प्राप्त कर लेना अत्यंत आवश्यक है । क्योंकि आपको पता होगा सरकारी या प्राइवेट संस्थाओ में नौकरी करने वाले लोगों की सैलरी से भविष्य निधि (PF) के लिए कंपनी द्वारा पैसे कांटे जाते है जो की नौकरी कर रहे कर्मचारी के हित में ही होता है और भविष्य निधि (PF) का पैसा उन्हे रिटायर्मेंट पर ब्याॅज के साथ दे दिया जाता है । बात रही UAN नंबर का मतलब क्या होता है तो यह एक ऐसा नंबर होता है जिसकी मदद से कर्मचारी अपने पीएफ खाते की पूरी जानकारी देख सकता है । चलिए बिना देर किये जानते है यूएएन फुल फ़ॉर्म क्या है? यूएएन नंबर क्या है? यूएएन नंबर के फायदें? यूएएन नंबर कैसे प्राप्त करें? और यूएएन नंबर Activate कैसे करें?




UAN फुल फ़ॉर्म इन हिंदी और यूएएन नंबर क्या होता है कैसे प्राप्त करें पूरी जानकारी
UAN फुल फ़ॉर्म इन हिंदी और यूएएन नंबर क्या होता है कैसे प्राप्त करें पूरी जानकारी




यूएएन का फुल फ़ॉर्म क्या होता है? - What Is UAN Full Form


UAN Full Form In English "Universal Account Number" और यूएएन फुल फ़ॉर्म इन हिंदी "यूनिवर्सल खाता नंबर" भी कहा जाता है ।



यूएएन नंबर क्या होता है? - What Is UAN Number In Hindi


सरल शब्दों में यूनिवर्सल अकाउंट नंबर के बारें में समझने की कोशिश किया जाए तो यह नंबर 12 अंको की होती है जिसे कर्मचारियो का बैंक कहे जाने वाला कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) द्वारा कर्मचारी भविष्य निधि (EPF) खाताधारी के लिए जारी किया जाता है ।



यूएएन नंबर के फायदें? - Benefits Of UAN Number In Hindi


यूएएन नंबर के माध्यम से कर्मचारी जब चाहें तब पीएफ खाते में केवाईसी अपडेट कर सकता है ।


यूएएन नंबर के जरिए कर्मचारी अपने पीएफ खाते की सभी गतिविधियों पर नजर रख सकता है ।


पीएफ अकाउंट की अपडेटेड पासबुक अप्लाई कर के डाउनलोड किया जा सकता हैं ।


नौकर बदलने के स्थिति में कर्मचारी अपने पीएफ खाते की पूरी रकम यूएएन नंबर के माध्यम से दूसरे पीएफ खाते में ट्रांसफर कर सकता है


कर्मचारी अपने पीएफ खाते का कंट्रोल यूएएन नंबर के द्वारा करने के साथ-साथ आनलाईन Withdraw भी कर सकता है ।



यूएएन नंबर कैसे प्राप्त करें? - How To Get UAN Number In Hindi 


अपनी पीएफ खातें का यूएएन नंबर प्राप्त करने के अनेक तरीके है जैसे की नीचें दिये गए मुख्य तरीकों से यूएएन नंबर का पता कर सकते है:-


  • कंपनी के HR & ADMIN विभाग से पता करें ।


  • यूएएन पोर्टल पर जाकर पता किया जा सकता है ।



आनलाईन यूएएन नंबर जेनरेट कैसे करें? - How To Generate UAN Number Online In Hindi 


UAN के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा । 


फिर आपको Important Links >Know your UAN पर जाना होगा । 


मोबाईल नंबर डालकर Request OTP पर क्लिक करे । 


OTP डालकर Validate OTP पर क्लिक करें । 


OTP Validation Successful शो होगा । 


फिर नाम, जन्म तारीख, आधार, पैन या पीएफ नंबर भरे । 


Captcha को दर्ज करने के बाद Show My UAN पर क्लिक करें


इनसे बाद आपको आपका UAN नंबर दिख जाएगा ।



यूएएन नंबर एक्टिवेट कैसे करें? - How To Activate UAN Number In Hindi


यूनिफाइड मेंबर्स पोर्टल पर जाना होगा ।


Activate यूएएन का ऑप्शन पर क्लिक करें । 


पेज खुलते ही अपनी डिटेल डालकर सबमिट करें ।


आपके फोन पर एक OTP आएगा । 


OTP सबमिट करते ही यूएएन एक्टिवेट हो जाएगा । 


पासवर्ड मोबाईल नंबर पर send कर दिया जाएगा । 


अब आप यूएएन पोर्टल पर UAN नंबर और पासवर्ड डालकर लॉगिन कर सकते हैं ।



ये भी पढ़े-


EDLI फुल फ़ॉर्म और ईडीएलआई की पूरी जानकारी

NPS फुल फ़ॉर्म और एनपीएस की पूरी जानकारी

GPF फुल फ़ॉर्म और जीपीएफ की पूरी जानकारी

VPF फुल फ़ॉर्म और वीपीएफ की पूरी जानकारी

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post