बैंक और उनके मुख्यालय Bank aur unke mukhyalay

बैंक और उनके मुख्यालय Bank aur unke mukhyalay की जानकारी प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्रो को जरूर पता होनी चाहिए । जी हाँ, अक्सर प्रतियोगिता परीक्षाओ में भारतीय बैंक और उनके मुख्यालय से संबंधित सवाल पुंछे जाते हैं । यदि आप प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी में लगे हैं तो आपको भलीभांति पता होगा कि, भारत में राष्ट्रीयकृत क्षेत्र के बैंक, निजी क्षेत्र के बैंक, विदेशी क्षेत्र के बैंकों के अलावे कई प्रकार के बैंक है । अगर आपको इन सभी बैंकों के मुख्यालय की जानकारी चाहिए तो इस लेख में भारतीय बैंकों के मुख्यालय के साथ-साथ भारत में कार्यरत विदेशी बैंकों के मुख्यालय की जानकारी दी गई है । 



बैंक और उनके मुख्यालय Bank aur unke mukhyalay
बैंक और उनके मुख्यालय Bank aur unke mukhyalay




राष्ट्रीयकृत बैंकों के मुख्यालय Headquarters Of Nationalized Banks


भारतीय रिज़र्व बैंक - मुबंई


भारतीय स्टेट बैंक - मुबंई


यूको बैंक -  कोलकाता 


केनरा बैंक - बैंगलोर 


यूनियन बैंक - मुबंई 


इंडियन बैंक - चेन्नई


बैंक ऑफ इंडिया - मुबंई 


पंजाब नेशनल बैंक - नई दिल्ली


बैंक ऑफ बड़ौदा - गुजरात


बैंक ऑफ महाराष्ट्र - पुणे


सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया - मुबंई 


पंजाब एंड सिंध बैंक - नई दिल्ली


इंडियन ओवरसीज बैंक - चेन्नई



निजी बैंकों के मुख्यालय Headquarters Of Private Banks


एचडीएफसी बैंक - मुंबई, महाराष्ट्र


आईसीआईसीआई बैंक - मुंबई, महाराष्ट्र


ऐक्सिस बैंक - मुंबई, महाराष्ट्र


इंडसइंड बैंक - मुंबई, महाराष्ट्र


आईडीबीआई बैंक - मुंबई, महाराष्ट्र


बंधन बैंक - कोलकाता, पश्चिम बंगाल


कोटक महिंद्रा बैंक - मुंबई, महाराष्ट्र


फेडरल बैंक - कोच्चि, केरल


यस बैंक - मुंबई, महाराष्ट्र


जम्मू & कश्मीर बैंक - श्रीनगर, जम्मू & कश्मीर


साउथ इंडियन बैंक - त्रिशूर, केरल


कर्नाटक बैंक - मंगलुरु, कर्नाटक


करूर वैश्य बैंक - करूर, तमिलनाडु


आईडीएफसी फर्स्ट बैंक - मुंबई, महाराष्ट्र


सिटी यूनियन बैंक - कुंभकोणम, तमिलनाडु


सीएसबी बैंक - त्रिशूर, केरल


तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक - थूथुक्कुडी, तमिलनाडु


आरबीएल बैंक - मुंबई, महाराष्ट्र


डीसीबी बैंक - मुंबई, महाराष्ट्र


धनलक्ष्मी बैंक - त्रिशूर, केरल


नैनीताल बैंक - नैनीताल, उत्तराखंड



क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों के मुख्यालय Headquarters Of Regional Rural Banks


आंध्र प्रदेश ग्रामीण विकास बैंक - वारंगल, तेलंगाना


आंध्र प्रगति ग्रामीण बैंक - कडपा, आंध्र प्रदेश


अरुणाचल प्रदेश ग्रामीण बैंक - नाहरलागुन अरुणाचल


आर्यावर्त ग्रामीण बैंक - लखनऊ, उत्तर प्रदेश


असम ग्रामीण विकास बैंक - गुवाहाटी, असम


बंगिया ग्रामीण विकास बैंक - मुर्शिदाबाद, पश्चिम बंगाल


बड़ौदा गुजरात ग्रामीण बैंक - वडोदरा, गुजरात


बड़ौदा राजस्थान ग्रामीण बैंक - अजमेर, राजस्थान


बड़ौदा यूपी ग्रामीण बैंक - गोरखपुर, उत्तरप्रदेश 


चैतन्य गोदावरी ग्रामीण बैंक - गुंटूर, आन्ध्रप्रदेश


छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक - रायपुर छत्तीसगढ


दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक - पटना, बिहार


एलाक्वाई देहाती ग्रामीण बैंक - जम्मू-कश्मीर


हिमाचल प्रदेश ग्रामीण बैंक - पंजेठी, हिमाचल प्रदेश


जम्मू-कश्मीर ग्रामीण बैंक - नरवाल, जम्मू-कश्मीर


झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक - रांची, झारखंड


कर्नाटक ग्रामीण बैंक - बेल्लारी, कर्नाटक


कर्नाटक विकास ग्रामीण बैंक - धारवाड़, कर्नाटक


केरल ग्रामीण बैंक - मलप्पुरम, केरल


मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक - छिंदवाड़ा, मध्य प्रदेश


मध्यांचल ग्रामीण बैंक - सागर, मध्य प्रदेश


महाराष्ट्र ग्रामीण बैंक - औरंगाबाद, महाराष्ट्रा


मणिपुर ग्रामीण बैंक - इंफाल, मणिपुर 


मेघालय ग्रामीण बैंक - शिलांग, मेघालय


मिजोरम ग्रामीण बैंक - आइजोल, मिजोरम


नागालैंड ग्रामीण बैंक - कोहिमा, नागालैंड


ओडिशा ग्राम्य बैंक - भुवनेश्वर, ओडिशा


पश्चिम बंगा ग्रामीण बैंक - हावड़ा, पश्चिम बंगाल


प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक - मुरादाबाद, उत्तरप्रदेश


पुदुवई भरथियार ग्राम बैंक - मुथियालपेट, पंडीचेरी


पंजाब ग्रामीण बैंक - कपूरथला, पंजाब


राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक - जोधपुर, राजस्थान


सप्तगिरी ग्रामीण बैंक - चित्तूर, आन्ध्रप्रदेश


सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक - रोहतक, हरियाणा


सौराष्ट्र ग्रामीण बैंक - राजकोट, गुजरात


तमिलनाडु ग्राम बैंक - सेलम, तमिलनाडु


तेलंगाना ग्रामीण बैंक - नल्लाकुंता, हैदराबाद


त्रिपुरा ग्रामीण बैंक - अगरतल्ला, त्रिपुरा


उत्कल ग्रामीण बैंक - बलांगीर, उड़ीसा


उत्तर बंगा ग्रामीण बैंक - कूचबिहार, पश्चिमबंगाल


उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक - मुजफ्फरपुर, बिहार


उत्तराखंड ग्रामीण बैंक - देहरादून, उत्तराखंड


विदर्भ कोंकण ग्रामीण बैंक - नागपुर, महाराष्ट्रा



विदेशी बैंकों के मुख्यालय Headquarters Of Foreign Banks


एबी बैंक लिमिटेड- ढ़ाका, बग्लादेश


अबू धाबी कमर्शियल बैंक लिमिटेड- अबू धाबी


अमेरिकन एक्सप्रेस बैंकिंग कॉर्पोरेशन- न्यूयॉर्क


ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड बैंकिंग ग्रुप- ऑस्ट्रेलिया


बार्कलेज बैंक पीएलसी- यूनाइटेड किंगडम


बैंक ऑफ अमेरिका- संयुक्त राज्य अमेरिका


बैंक ऑफ बहरीन और कुवैत- बहरीन


बैंक ऑफ सीलोन- कोलम्बो, श्रीलंका


चीन का बैंक- बीजिंग, चीन


बैंक ऑफ नोवा स्कोटिया- कनाडा


बीएनपी पारिबास- पेरिस, फ्रांस


सिटी बैंक - न्यूयॉर्क, अमेरिका


कॉपरेटिव राबो बैंकयू.ए- नीदरलैंड्स


क्रेडिट एग्रीकोल कॉर्पोरेट निवेश बैंक- फ्रांस


क्रेडिट सुइस एजी- स्विट्ज़रलैंड


सीटीबीसी बैंक कंपनी लिमिटेड- ताइवान


डीबीएस बैंक इंडिया लिमिटेड- सिंगापुर


देउत्शे बैंक- जर्मनी


दोहा बैंक क्यूपीएससी- दोहा, कतार


अमीरात बैंक एनबीडी- दुबई


अबू धाबी बैंक पीजेएससी- यूनाइटेड अरब


फर्स्टरैंड बैंक लिमिटेड- दक्षिण अफ्रीका


एचएसबीसी लिमिटेड- यूके


इंडस्ट्रियल एंड कमर्शियल बैंक चाइना लिमिटेड- चीन


इंडस्ट्रियल बैंक ऑफ़ कोरिया- दक्षिण कोरिया


जेपी मॉर्गन चेस बैंक- यूएसए


जेएससीवीटीबी बैंक- रूस


केईबी हाना बैंक- दक्षिण कोरिया


कूकमिन बैंक- दक्षिण कोरिया


क्रुंग थाई बैंक पब्लिक कंपनी लिमिटेड- थाईलैंड


मशरेक बैंक पीएससी- दुबई


मिजुहो बैंक लिमिटेड- जापान


एमयूएफजी बैंक लिमिटेड- जापान


नेटवेस्ट मार्केट्स पीएलसी- यूनाइटेड किंगडम


पीटी बैंक- इंडोनेशिया


कतर नेशनल बैंक- कतार


सर्बैंक- रूस


एसबीएम बैंक- मॉरीशस


शिनहान बैंक- दक्षिण कोरिया


सोसाइटी जनरल- फ्रांस


सोनाली बैंक लिमिटेड- बग्लादेश


स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक- यूके‎


सुमितोमो मित्सुई बैंकिंग कॉर्पोरेशन- जापान


यूनाइटेड ओवरसीज बैंक लिमिटेड- सिंगापुर


वेस्टपैक बैंकिंग कॉर्पोरेशन- ऑस्ट्रेलिया


वूरी बैंक - दक्षिण कोरिया



ये भी जानिए:-


केंद्रीय बैंक किसे कहते हैं?

वित्तीय संस्था किसे कहते हैं?

बैंक को हिंदी में क्या कहते हैं?

राष्ट्रीयकृत बैंक किसे कहते हैं?

कमर्शियल बैंक किसे कहते हैं?

वाणिज्यिक बैंक किसे कहते हैं?

बैंक को इंग्लिश में क्या कहते हैं?

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post