बैंक को इंग्लिश में क्या कहते हैं bank ko english mein kya kahate hain जानने आये हैं तो सबसे पहले आपका बहुत-बहुत स्वागत है । दोस्तों आमतौर पर बैंक को इंग्लिश में बैंक (Bank) ही कहते है, लेकिन बैंक को हिंदी में अधिकोष कहा जाता है । बैंक लाभ कमाने के उद्देश्य से लोगों के धन को जमा स्वीकार और जरूरत पड़ने पर ऋण उपलब्ध कराने के अलावा तमाम प्रकार के बैंकिंग सेवाएं प्रदान करता है । भारत में कई प्रकार के बैंक मौजूद है जैसे कि केंद्रीय बैंक, सरकारी क्षेत्र के कमर्शियल बैंक, प्राइवेट क्षेत्र के कमर्शियल बैंक, विदेशी क्षेत्र के कमर्शियल बैंक, ग्रामीण क्षेत्र के कमर्शियल बैंक, डिजीटल क्षेत्र के कमर्शियल बैंक आदि शामिल है ।



बैंक को इंग्लिश में क्या कहते हैं?
बैंक को इंग्लिश में क्या कहते हैं?




FAQ


बैंक को इंग्लिश में क्या कहते हैं?


बैंक के लिए आमतौर पर बैंक शब्द का ही इस्तेमाल किया जाता है ।



बैंक को इंग्लिश में कैसे लिखते हैं?


बैंक को इंग्लिश में Bank लिखते हैं ।



बैंक को हिन्दी में क्या कहते हैं?


बैंक को हिंदी में अधिकोष कहा जाता है ।



बैंक का स्पेलिंग क्या होगा?


बैंक का स्पेलिंग Bank होता है ।



बैंक का फुलफॉर्म क्या होता है?


बैंक का फुलफ़ॉर्म बॉरोइंग, एकसेप्टिक, नेगोशिएटिंग और कोडिंग होता है ।



बैंक मीनिंग इन इंग्लिश


बैंक मीनिंग इन इंग्लिश बैंक (Bank) होता है ।



ये भी जानिए:-


सेंट्रल बैंक किसे कहते हैं?

केंद्रीय बैंक किसे कहते हैं?

वित्तीय संस्था किसे कहते हैं?

बैंक को हिंदी में क्या कहते हैं?

राष्ट्रीयकृत बैंक किसे कहते हैं?

कमर्शियल बैंक किसे कहते हैं?

वाणिज्यिक बैंक किसे कहते हैं?

राष्ट्रीय वित्तीय संस्था किसे कहते हैं?

Post a Comment