राजस्थान में केंद्रीय सहकारी बैंक कितने हैं जानने आये हैं तो शायद आपको पता होगा कि, केंद्रीय सहकारी बैंक देश के विभिन्न राज्यो में जिला स्तर पर संचालित होते हैं । केंद्रीय सहकारी बैंकों के मुख्य उद्देश्य कृषि एवं ग्रामीण क्षेत्रों के लिए अधिक साख-सुविधाएं उपलब्ध कराना है । वर्तमान में केंद्रीय सहकारी बैंक पूरे देश में स्थित है । लेकिन इस आर्टिकल में हमलोग जानेंगे राजस्थान में कुल कितने केंद्रीय सहकारी बैंक है Rajasthan Mein Kitne Kendriya Sahkari Bank Hai.



राजस्थान में केंद्रीय सहकारी बैंक कितने हैं?
राजस्थान में केंद्रीय सहकारी बैंक कितने हैं?




राजस्थान में केंद्रीय सहकारी बैंकों की सूची


1. अजमेर सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड


2. अलवर सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड


3. बांसवाड़ा सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड


4. बारां केन्द्रीय सहकारी बैंक लिमिटेड।


5. बाड़मेर सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड


6. भरतपुर सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड


7. भीलवाड़ा सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड


8.बीकानेर सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड


9. बूंदी सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड


10. चित्तौड़गढ़ सेंट्रल सहकारी बैंक लिमिटेड


11. चूरू सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड


12.दौसा केन्द्रीय सहकारी बैंक लिमिटेड


13. डूंगरपुर सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड


14. गंगानगर केन्द्रीय सहकारी बैंक लिमिटेड


15. हनुमानगढ़ सेंट्रल सहकारी बैंक लिमिटेड।


16. जयपुर सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड


17. जैसलमेर सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड


18. जालोर सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड


19. झालावाड़ सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड


20. झुंझुनू सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड


21. जोधपुर सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड


22. कोटा सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड


23. नागौर सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड


24. पाली सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड


25. सवाई माधोपुर सेंट्रल सहकारी बैंक लिमिटेड


26. सीकर सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड


27. सिरोही सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड


28. टोंक सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड


29. उदयपुर सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड



FAQ


राजस्थान में कितने केंद्रीय सहकारी बैंक हैं?


राजस्थान में 29 केंद्रीय सहकारी बैंक है ।



राजस्थान में प्रत्येक जिले के सहकारी बैंकों के नाम क्या है?


राजस्थान में प्रत्येक जिले के सहकारी बैंकों के नाम केंद्रीय सहकारी बैंक है ।



राजस्थान में प्रथम सहकारी बैंक की स्थापना कहां की गई?


राजस्थान में प्रथम सहकारी बैंक की स्थापना डिग (भरतपुर) में की गई थी ।



ये भी जानिए:-


भारत में कुल कितने पेमेंट बैंक है?

भारत में कुल कितने प्राइवेट बैंक है?

भारत में कुल कितने सरकारी बैंक है?

भारत में कुल कितने विदेशी बैंक है?

भारत में कुल कितने ग्रामीण बैंक है?

भारत में कितने स्माॅल फाइनेंस बैंक है?

भारत में कुल कितने राष्ट्रीयकृत बैंक है?

भारत में कुल कितने सहकारी बैंक है?

Post a Comment