काॅरपोरेशन बैंक का विलय किस बैंक में हुआ

काॅरपोरेशन बैंक का विलय किस बैंक में हुआ Corporation Bank Ka Vilay Kis Bank Mein Hua Hai जानने आये हैं तो सबसे पहले बताना चाहुंगा, काॅरपोरेशन बैंक की स्थापना 12 मार्च 1906 में हुई थी और यह बैंक सरकारी क्षेत्र का प्रमुख कमर्शियल बैंक था । लेकिन भारत सरकार ने 01 अप्रैल, 2020 को काॅरपोरेशन बैंक का विलय यूनियन बैंक में कर दिया है । अब काॅरपोरेशन बैंक की सभी शाखाएं यूनियन बैंक के नाम से जाना जाएगा और सभी ग्राहकों को यूनियन बैंक की ओर से बैंकिंग सेवाएँ प्रदान किया जाएगा । 



काॅरपोरेशन बैंक का विलय किस बैंक में हुआ
काॅरपोरेशन बैंक का विलय किस बैंक में हुआ




कॉरपोरेशन बैंक कौन से बैंक में मर्ज हुआ है?


कॉरपोरेशन बैंक यूनियन बैंक में मर्ज हुआ है ।



कॉरपोरेशन बैंक का नया नाम क्या है?


काॅरपोरेशन बैंक का नया नाम यूनियन बैंक है ।



क्या कॉर्पोरेशन बैंक विलय के बाद IFSC कोड बदल गया है?


जी हाँ, कॉर्पोरेशन बैंक विलय के बाद Ifsc कोड बदल गया है ।



ये भी जानिए:-


यूको बैंक का विलय किस बैंक में हुआ?

केनरा बैंक का विलय किस बैंक में हुआ?

यूनियन बैंक किस बैंक में मर्ज हुआ है?

किस बैंक का विलय किस बैंक में हुआ?

इलाहाबाद बैंक का विलय किस बैंक में हुआ?

बैंक ऑफ इंडिया का विलय किस बैंक में हुआ?

इंडियन ओवरसीज बैंक किस बैंक में मर्ज हुआ है?

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया का विलय किस बैंक में हुआ?

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post