इलाहाबाद बैंक का विलय किस बैंक में हुआ है?

इलाहाबाद बैंक का किस बैंक में विलय हुआ है (Allahabad Bank Ka Vilay Kis Bank Mein Hua Hai) जानने आये हैं तो आपका स्वागत है । दोस्तों इलाहाबाद बैंक देश का पुराने बैंकों में से एक था, जिसकी स्थापना 24 अप्रैल 1865 में हुई थी, लेकिन कुछ वर्ष पूर्व 01 अप्रैल 2020 को इलाहाबाद बैंक का विलय इंडियन बैंक में हो चुका है । विलय के बाद इलाहाबाद बैंक का आईएफएससी कोड के अलावा, मोबाइल बैंकिंग ऐप, चेक बुक और बैंक का पुराना पासबुक भी बदल चुका है । अब इलाहाबाद बैंक के खाताधारकों को पैसो की लेन-देन के लिए नया वाला आईएफएससी कोड उपयोग करना होगा, और मोबाइल बैंकिंग इस्तेमाल हेतु इंडियन बैंक का ऐप का सहारा लेना पड़ेगा । यानि संपष्ट रूप में बात किया जाए तो इलाहाबाद बैंक के खाताधारकों को सभी बैंकिंग सेवाए इंडियन बैंक की ओर से मिलेगी । 



इलाहाबाद बैंक का विलय किस बैंक में हुआ है?
इलाहाबाद बैंक का विलय किस बैंक में हुआ है?




FAQ


1. इलाहाबाद बैंक की स्थापना कब हुआ था?


इलाहाबाद बैंक का विलय 24 अप्रैल 1865 में हुआ था ।



2. इलाहाबाद बैंक का किस बैंक में मर्ज हुआ है?


इलाहाबाद बैंक का विलय इंडियन बैंक में हुआ है ।



3. इलाहाबाद बैंक का विलय इंडियन बैंक में कब हुआ था?


इलाहाबाद बैंक का विलय 01 अप्रैल 2020 को इंडियन बैंक में हुआ था ।



4. इलाहाबाद बैंक सरकारी है या प्राइवेट?


इलाहाबाद बैंक भारत का प्रसिद्ध सरकारी बैंक था ।



5. इलाहाबाद बैंक का दूसरा नाम क्या है?


इलाहाबाद बैंक का दूसरा नाम इंडियन बैंक है ।



6. इलाहाबाद बैंक का नाम नया क्या है?


इलाहाबाद बैंक का नया नाम इंडियन बैंक है ।



7. क्या इंडियन बैंक और इलाहाबाद बैंक एक ही है?


जी हाँ, इंडियन बैंक और इलाहाबाद बैंक एक ही है ।



8. इलाहाबाद बैंक का कौन सा ऐप है?


इलाहाबाद बैंक का ऐप indOASIS है ।



9. इलाहाबाद बैंक का बैलेंस कैसे चेक किया जाता है?


इलाहाबाद बैंक का बैलेंस 8108781085 नंबर पर रजिस्टर मोबाइल से मिस्ड काॅल करके चेक किया जाता है ।




ये भी जानिए:-


स्टेट बैंक बैलेंस चेक मोबाइल नंबर

केनरा बैंक बैलेंस चेक मोबाइल नंबर

बड़ौदा बैंक बैलेंस चेक मोबाइल नंबर

इंडियन बैंक बैलेंस चेक मोबाइल नंबर

यूको बैंक का विलय किस बैंक में हुआ है?

किस बैंक का विलय किस बैंक में हुआ है?

बैंक ऑफ इंडिया का विलय किस बैंक में हुआ?

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post