केनरा बैंक किस बैंक में मर्ज हुआ है?

केनरा बैंक किस बैंक में मर्ज हुआ है (Canara Bank Kis Bank Mein Merge Hua Hai) जानने आये हैं तो शायद आपको पता होगा, केनरा बैंक भारत का प्रसिद्ध सरकारी बैंकों में से एक है । हाल ही के वर्षों में भारत सरकार ने कई सार्वजनिक क्षेत्रों के बैंकों को दूसरे सार्वजनिक बैंक के साथ मर्ज किया है । वहीं केनरा बैंक की बात किया जाए तो, यह बैंक सिंडिकेट बैंक के साथ 01 अप्रैल 2020 में मर्ज हुआ है । अब सिंडिकेट बैंक की सभी शाखाएं केनरा बैंक की शाखाओं के तौर पर कार्य कर रही हैं । और इन दोनों बैंकों के मर्ज हो जाने से केनरा बैंक भारत का चौथा सबसे बड़ा सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक बन चुकी है । तथा अपने ग्राहकों को बेहतरीन और तेज बैंकिंग सुविधाएं प्रदान कर रही है ।



केनरा बैंक किस बैंक में मर्ज हुआ है?
केनरा बैंक किस बैंक में मर्ज हुआ है?




केनरा बैंक में कौन कौन से बैंक मर्ज हुए हैं?


केनरा बैंक में सिंडिकेट बैंक मर्ज हुआ है ।



सिंडिकेट बैंक का विलय किस बैंक में हुआ है?


सिंडिकेट बैंक का विलय केनरा बैंक में हुआ है ।



केनरा बैंक का नया नाम क्या है?


केनरा बैंक का नया और पुराना नाम केनरा बैंक ही है ।



क्या केनरा बैंक एक सरकारी बैंक है?


जी हाँ, केनरा बैंक एक सरकारी बैंक है ।



केनरा बैंक की स्थापना कब हुई?


केनरा बैंक की स्थापना 01 जुलाई 1906 में हुई थी ।



केनरा बैंक का राष्ट्रीयकरण कब हुआ?


केनरा बैंक का राष्ट्रीयकरण 19 जुलाई 1969 में हुआ था ।



ये भी जानिए:-


यूको बैंक का विलय किस बैंक में हुआ?

किस बैंक का विलय किस बैंक में हुआ?

कौन सी बैंक में खाता खुलवाना बेहतर है?

इलाहाबाद बैंक का विलय किस बैंक में हुआ?

बैंक ऑफ इंडिया का विलय किस बैंक में हुआ?

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post